हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें, इन मुद्दों पर वोट कास्ट कर रहे मतदाता - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

नूंह में वोटिंग जारी है. इस बीच पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विकास, शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई के मुद्दे पर वोटिंग करना बताया.

HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
पुन्हाना विधानसभा के मुद्दे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 5:05 PM IST

नूंह:विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कतार लगाई गई है, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखें.

जिले की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जब चुनावी मुद्दों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि नूंह एक पिछड़ा इलाका है, यहां शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का हाल बुरा है. जो भी सरकार आए, इन मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करें.

इस बीच कुछ मतदाताओं ने बेरोजगारी और महंगाई को बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई काबू नहीं होगी, विकास किसी भी स्तर से नहीं हो सकता. कुछ मतदाताओं ने विकास के मुद्दों पर वोट किया.

पुन्हाना विधानसभा के मुद्दे (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :लाइव Haryana Polls Live: हरियाणा में मतदान के दौरान बवाल, नूंह में हुई पत्थरबाजी, महेंद्रगढ़ में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, हिसार में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे - Haryana Voting Live Updates

इस बीच कुछ गरीब मतदाता 100-100 गज के प्लाट की आस लगाकर वोट करने आए हैं. कुछ मतदाताओं ने इस बार बदलाव की बात कही. महज कुछ ही घंटों के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो जाएगा, इसके बाद आने वाले 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. ये नतीजे ही बताएंगे कि जनता ने किसको सिर आंखों पर बैठाया है, तो किसको नकारा है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में वोटिंग के बीच झड़प, पूर्व विधायक के फटे कपड़े, आनंद सिंह दांगी पर मारपीट का आरोप - Clash in Maham of Rohtak

ABOUT THE AUTHOR

...view details