23 फरवरी को पेश होगा हरियाणा का बजट चंडीगढ़ :23 फरवरी को हरियाणा विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठक की और मीडिया को बैठक के बारे में बताते हुए इसकी जानकारी दी.
विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक :बुधवार शाम को हरियाणा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक हुई जिसमें आने वाले बजट सत्र की अवधि और सत्र के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. उनके सुझाव भी लिए गए ताकि सत्र को बेहतर तरीके से चलाया जा सके.
23 फरवरी को हरियाणा का बजट :स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उस पर चर्चा की जाएगी और फिर 23 फरवरी को हरियाणा का बजट पेश किया जाएगा.
8.5 फीट ऊंची ग्लास वॉल बनेगी :पिछले साल संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संसद में जो घटना हुई थी उसको देखते हुए हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा के लिए भी कई बंदोबस्त किए गए हैं. हरियाणा विधानसभा में बहुत से लोग सदन की कार्रवाई देखने के लिए आते हैं. विजिटर गैलरी और विधायकों के बैठने की जगह के बीच बहुत कम फासला है. ऐसे में कोई भी शख्स विजिटर गैलरी से कूद कर सदन में आ सकता है और कार्रवाई में विघ्न पैदा कर सकता है. इसे देखते हुए विजिटर गैलरी के पास साढ़े 8 फीट ऊंची ग्लास वॉल बनाई जाएगी ताकि सदन की कार्रवाई बिना किसी व्यवधान के चलती रहे.
अविश्वास प्रस्ताव के लिए 15 सदस्यों की जरूरत :संसद में पेश हुए एंटी पेपर लीक बिल पर बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि उनके हिसाब से पेपर लीक करने वाले लोगों को 10 साल की नहीं बल्कि उम्र कैद की सज़ा होनी चाहिए क्योंकि ये बहुत बड़ा अपराध है और इससे युवाओं की जिंदगी खराब हो जाती है.बजट सत्र में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये उनका अधिकार है. अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 15 सदस्यों के समर्थन की उन्हें जरूरत होगी और सभी को विधानसभा में खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन करना होगा.
ये भी पढ़ें :हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत- ED की जांच में करें सहयोग