कुचामनसिटी:क्षेत्र की एक बेटी का राजस्थान की हॉकी टीम (अंडर-14) में चयन हुआ है. वह भोपाल में आयोजित हो रही हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी. छात्रा टोरडा की हर्षिता चौधरी पुत्री दयाल शेषमा है. वह कुचामनसिटी की इण्डियन डिफेंस एकेडमी की ओर से संचालित आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी जसराना की विद्यार्थी हैं. एकेडमी के निदेशक गणेश शेषमा ने बताया कि हर्षिता ने जोधपुर जिले में आयोजित 68वीं विद्यालयी 14 वर्षीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीडवाना-कुचामन जिले का प्रतिनिधित्व किया. श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन से राजस्थान टीम में चयन हुआ.
कुचामन की हर्षिता चौधरी का राजस्थान की हॉकी टीम में चयन, भोपाल में खेलेंगी
कुचामनसिटी क्षेत्र की छात्रा हर्षिता चौधरी का राजस्थान की हॉकी टीम (अंडर-14 ) में चयन हुआ है. वह भोपाल में हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
Published : 16 hours ago
खेल प्रभारी चन्दन बिजारणियां ने बताया कि राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता 9 दिसम्बर से भोपाल(मध्यप्रदेश) में आयोजित हो रही है. राजस्थान हॉकी टीम में चयन होने पर प्रबंध निदेशक बी.आर. शेषमा सहित टोरडा, जसराना, रूपपुरा ग्रामवासियों व संस्था परिवार ने खुशी व्यक्त की.
हर्षिता का कहना है कि उसका सपना नेशनल हॉकी टीम में खेलना है. इसके साथ ही भारत के लिए विश्वकप जीतने का उनका सपना है. निदेशक शेषमा ने कहा कि हर्षिता ने हमारे स्कूल का ही नाम नहीं, बल्कि गांव व शहर का भी नाम रोशन किया है. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं हैं जो अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर सकते हैं. बता दें कि कुचामन व डीडवाना क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. यहां कई खेल एकेडमियां प्रतिभाओं को तराश रही है.