पटनाः बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज में हुई हर्ष राज की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज करते हुए 3 फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.
आरोपियों के घर चिपकाए गये इश्तेहारः हर्ष हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पटना पुलिस ने बाकी बचे 3 आरोपियों पर भी शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती के नोटिस चिपका दिए हैं. ये तीन आरोपी अलग-अलग जगहों के रहनेवाले हैं.
पुलिस को शिवम, उदय और आर्यन की तलाशःइस हत्याकांड में पुलिस को जिन तीन आरोपियों की तलाश है उनमें शिवम उर्फ लक्ष्य मधेपुरा जिले का रहने वाला है जबकि उदय पासवान उर्फ चेतन पासवान मराछी जिला-बेगूसराय और आर्यन कुमार पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन का रहनेवाला है.इन सभी के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती के इश्तेहार चिपका दिए हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हत्याकांड में अभी तक 5 आरोपी गिरफ्तारः इससे पहले पुलिस इस चर्चित हत्याकांड के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने सबसे पहले लाइनर की भूमिका में रहे चंदन यादव को गिरफ्तार किया था. उसके बाद अमन कुमार, रवीश कुमार, प्रकृति आनंद और राजा बाबू उर्फ मयंक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.