उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- धनुष भी है, तूणीर में बाण भी हैं और चुनाव की चुनौती भी हैं, लेकिन किम् कर्तव्य मूढ़ता की स्थिति में हूं - Congress Leader Harish Rawat

International Day of Happiness पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हरीश रावत अपने बयानों से विपक्षियों पर निशाना साधते रहते हैं. कई बार तो उनके बयानों से बीजेपी असहज मुद्रा में आ जाती है. वहीं इस बार हरीश रावत ने हैप्पीनेस डे पर रहीम दास का दोहा कोड करते हुए अपनी बात साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 8:36 PM IST

देहरादून:हर साल 20 मार्च के दिन को अंतरराष्ट्रीय हैप्पीनेस डे (प्रसन्नता दिवस) के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इन दिनों भले ही उत्तराखंड कांग्रेस के नेता सारे गम भुलाकर खुश दिखने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस हैप्पीनेस नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मैं हमेशा खुश रहने का प्रयास करता हूं. जीवन के कठिनतम दौर में भी मुस्कुराहट ने मेरा साथ नहीं छोड़ा, क्योंकि मैंने रहीम के दोहे को अपने जीवन का मार्गदर्शक बना दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो अपने को अर्जुन की स्थिति में पा रहे हैं, जहां उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें अथवा क्या न करें. हरीश रावत ने रहीम दास का दोहा कोड करते हुए लिखा कि चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह, जिनको कछु न चाहिए, वे साहन के साह॥ कल अर्थात 20 मार्च, 2024 को दुनिया हैप्पीनेस डे के रूप में मनाएगी, आप भी खुश रहें. लेकिन मैं पिछले दो-तीन दिन से अपने को "किम् कर्तव्य मूढ़" अर्जुन की स्थिति में पा रहा हूं, हाथ में धनुष भी है, तूणीर में बाण भी हैं, सामने चुनाव की चुनौती भी है, मगर मैं किम् कर्तव्य मूढ़ता की स्थिति में हूं? हैप्पीनेस डे में आप सबकी शुभकामनाएं शायद मेरी कुछ मदद कर सके.

बता दें किपूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हरीश रावत समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखकर सरकार की परेशानियां बढ़ाते रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक ताजा पोस्ट से अपनी व्यथा बताने की कोशिश की है.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details