डोईवाला: हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की बात कही. हरीश रावत ने कहा जनता भाजपा के शासन से परेशान हो चुकी है, वह बदलाव चाहती है.
रविवार को कांग्रेस की ओर से हरिद्वार के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया. यह रोड शो लच्छीवाला के लछेश्वेर मंदिर से शुरू होकर रानी पोखरी तक आयोजित किया गया. कांग्रेस के रोड शो में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वीरेंद्र सिंह रावत ने जनता से समर्थन की अपील की. वीरेंद्र रावत के पिता हरीश रावत ने भी बेटे के लिए प्रचार की कमान संभाली. रोड शो में हरीश रावत भी शामिल हुये. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.