उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने डोईवाला में किया रोड शो, पार्टी छोड़ने वालों पर कसा तंज, कहा- यूं ही कोई बेवफा नहीं होता - Congress road show in Doiwala - CONGRESS ROAD SHOW IN DOIWALA

Congress road show in Doiwala, Harish Rawat Road Show in Doiwala लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को हरीश रावत धार देने में लगे हैं. आज हरीश रावत ने डोईवाला में वीरेंद्र रावत के लिए रोड शो किया. इस दौरान हरीश रावत ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर भी बयान दिया.

Etv Bharat
डोईवाला में हरीश रावत का रोड शो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 7, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 4:44 PM IST

डोईवाला: हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की बात कही. हरीश रावत ने कहा जनता भाजपा के शासन से परेशान हो चुकी है, वह बदलाव चाहती है.

रविवार को कांग्रेस की ओर से हरिद्वार के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया. यह रोड शो लच्छीवाला के लछेश्वेर मंदिर से शुरू होकर रानी पोखरी तक आयोजित किया गया. कांग्रेस के रोड शो में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वीरेंद्र सिंह रावत ने जनता से समर्थन की अपील की. वीरेंद्र रावत के पिता हरीश रावत ने भी बेटे के लिए प्रचार की कमान संभाली. रोड शो में हरीश रावत भी शामिल हुये. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

हरीश रावत सरकार में दायित्वधारी रहे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर हरीश रावत ने चुटकी ली. हरीश रावत ने कहा उनकी कोई तो मजबूरी रही होगी, कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं. हरीश रावत ने कहा दिनेश अग्रवाल को कांग्रेस में जितना मान सम्मान मिला वो उनको भारतीय जनता पार्टी में नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कुछ तो बात रही होगी, आखिर यूं ही कोई बेवफा नहीं होता.

पढे़ं-कांग्रेस ने बनाया मंत्री, विधायक, स्टार प्रचार में भी किया शामिल, फिर भी बीजेपी के हो गये अग्रवाल

पढे़ं-बीजेपी में जाकर दिनेश अग्रवाल बोले- 'कांग्रेस में नेतृत्व की कमी, उन्हें पद से कोई लालच नहीं'

Last Updated : Apr 7, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details