अल्मोड़ा:केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीत मिली है. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार को कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चिंताजनक बताया है. उन्होंने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को चिंताजनक बताते हुए बीजेपी पर कई आरोप मढ़े. उन्होंने बीजेपी की इस जीत को सत्ता, शराब और धनबल की जीत करार देते हुए उत्तराखंड की हार बताई है.
हरदा का बीजेपी पर गंभीर आरोप:अल्मोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव के बहाने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने बीजेपी पर शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में शराब और धनबल की जीत हुई है. जबकि, उत्तराखंड की हार हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीछे है, ये केवल कांग्रेस के लिए चिंताजनक बात नहीं है. जो पहाड़ की बात करते हैं या केदारनाथ खंड की बात करते हैं, ये उन सभी के लिए चिंता की बात है.