उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, हरिद्वार पुलिस ने बाइक की सीज, सोशल मीडिया अकाउंट किया डिलीट - STUNTS ON SPORTS BIKE IN HARIDWAR

खड़खड़ी में बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का ये दूसरा मामला है, इससे पहले भी पुलिस ने एक शख्स पर कार्रवाई कर सबक सिखाया गया.

HARIDWAR BIKE STUNT
बाइक स्टंट पर पुलिस का एक्शन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 7:15 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 7:27 AM IST

हरिद्वार:इन दिनों युवा सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है, जिसमें एक युवक फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बाइक पर स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहा था. जब ये खबर पुलिस को मिली तो युवक का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर, उसके बाइक को सीज कर लिया गया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को बुलाकर स्टंट के लिए प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर लिया. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई. वहीं युवक ने चौकी पुलिस पर माफी मांगी. साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किया गया.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में आरोपी युवक स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डालकर फॉलोवर्स बढ़ाने का प्रयास कर रहा था. जिसका संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई की गई और बाइक को सीज किया गया. साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिलीट किया गया, बता दें डिलीट किए गए अकाउंट पर करीब साढ़े सात हजार फॉलोअर्स थे.

वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने आम लोगों से सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालने की अपील की है. इससे आप तो अपनी जान जोखिम में डालते ही हैं, बल्कि कई और युवा आपसे सीख भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी ऐसा अन्य मामला संज्ञान में आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हमारी एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए हुए है. इससे पहले भी क्षेत्र के एक युवक पर कार्रवाई की जा चुकी है, ये इलाके में दूसरा मामला है.

दो दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई:हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में एक आरोपी युवक स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास कर रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई और बाइक को सीज कर लिया गया. वहीं युवक के सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिलीट कराया गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 3, 2025, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details