हरिद्वार:इन दिनों युवा सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है, जिसमें एक युवक फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बाइक पर स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहा था. जब ये खबर पुलिस को मिली तो युवक का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर, उसके बाइक को सीज कर लिया गया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को बुलाकर स्टंट के लिए प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर लिया. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई. वहीं युवक ने चौकी पुलिस पर माफी मांगी. साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किया गया.
जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में आरोपी युवक स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डालकर फॉलोवर्स बढ़ाने का प्रयास कर रहा था. जिसका संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई की गई और बाइक को सीज किया गया. साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिलीट किया गया, बता दें डिलीट किए गए अकाउंट पर करीब साढ़े सात हजार फॉलोअर्स थे.