उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से किडनैप की गई लड़की यूपी में बेची गई, महिला ने मानसिक दिव्यांग बेटे से कराई शादी - HARIDWAR GIRL KIDNAPPING CASE

हरिद्वार जिले में नाबालिग लड़की किडनैप और फिर उसकी मानसिक दिव्यांग से शादी कराने का मामला सामने आया.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2024, 6:49 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से नाबालिग लड़की के अपहरण और फिर उसकी मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति से शादी कराने का मामला सामने आया है. हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. उसी के बाद पुलिस को इस कांड की पूरी सच्चाई का पता चला.

पुलिस ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया था कि यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले रोहित सरावत उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया.

पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर नाबालिग लड़की तलाश शुरू की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं आ रहा था. इसी बीच नाबालिग लड़की के फोन पर कोई अन्य सिम कार्ड इस्तेमाल किया गया. उसी के आधार पर पुलिस को नाबालिग का सुराग मिला. इसके बाद हरिद्वार पुलिस सीधे यूपी के सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के सकरपुर गांव पहुंची, जहां से पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद किया.

पुलिस को पता चला कि आरोपी रोहित सरावत ने नाबालिग लड़की को एक महिला को बेच दिया था. महिला ने किशोरी की शादी अपने तीस वर्षीय मंदबुद्धि बेटे से करवा दी थी, जिसकी पत्नी की मौत हो गई थी. हरिद्वार पुलिस ने आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित पहले ही उस महिला के घर जा चुका है. उस महिला ने ही अपने मानसिक दिव्यांग पुत्र की शादी के लिए कोई लड़की लेकर आने की बात कही थी. उसी लिए आरोपी गरीब परिवार की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था.

आरोप है कि किशोरी ने जब मंदबुद्धि के साथ रहने से इंकार किया, तब उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया. आरोपी अपने परिवार के साथ यहां सिडकुल में किशोरी के घर के पड़ोस में रहता था. और एक फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने कोर्ट ने नाबालिग लड़की के बयान दर्ज करा उसे परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details