हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता पर आरोप है कि उसने अपनी एक मासूम बेटी की हत्या कर दी व दूसरे बेटी पर जानलेवा हमला करके आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक पिता के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. वहीं घायल लड़की का इलाज कराया जा रहा है.
बेटियों का इलाज कराने गया था पिता
जानकारी के मुताबिक, हंडिया थाने के ग्राम भंवर तालाब में मिस्त्री का काम करने वाला एक व्यक्ति अपनी दो बेटियों का इलाज कराने के लिए मंगलवार करीब 4 बजे बाइक से निकला था. रात भर वह तीनों घर नहीं लौटे, जिससे चिंतित घरवालों ने इनकी तलाश शुरू की. परिजन व ग्रामीणों की खोजबीन के बाद बुधवार शाम 5 बजे गांव के पास जंगल के रास्ते पर एक बाइक मिली. आसपास में खोजने पर दो साल की छोटी बेटी का शव मिला. वहीं 5 साल की बड़ी बेटी कुछ ही दूरी पर बेहोश मिली. मौके से पुलिस को एक हथौड़ी मिली, लेकिन पिता का कोई पता नहीं चला.
पुलिस को पिता के पास मिला सुसाइड नोट
पुलिस को उसी पर बेटी की हत्या का शक था. पुलिस ने उसकी तलाश में दो टीमें लगाई. इसके बाद गुरुवार सुबह आरोपी पिता का शव भंवर तालाब और हीरापुर गांव के पास जंगल में मृत अवस्था में मिला. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था, ''मैंने छोटी बेटी का गला दबाकर मारा है और बड़ी बेटी के सिर पर हथौड़ी मारकर वहां से भाग आया हूं.'' अब पुलिस हत्या करने की वजह का पता कर रही है. बता दें कि, घायल बड़ी बेटी को बुधवार शाम जिला अस्पताल लाया गया था. इसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद कमला नेहरू अस्पताल भोपाल भेजा गया है. मृतक मासूम का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.