मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मैं शपथ लेता हूं कोई अपराध नहीं करूंगा', हरदा में आदतन क्रिमिनल्स को दिलाई शपथ - HARDA CRIMINALS OATH

हरदा में पुलिस ने आदतन क्रिमिनल्स को अपराध न करने की शपथ दिलाई. अपराध पर अकुंश लगाने थाने में दर्ज उनके रिकॉर्ड अपडेट किए गए.

HARDA NOT COMMITTING CRIME OATH
अपराधियों की चेंकिंग अभियान चलाया गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:32 AM IST

हरदा: जिले में पुलिस विभाग ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाने में अपराधियों का चेकिंग अभियान शुरू किया है. इसके तहत जिले के सभी थानों में पुलिस अधिकारियों ने पुराने आदतन क्रिमिनल्स को बुलाकर उनसे पूछताछ की. उनके वर्तमान कामकाज के बारे में जानकारी ली और उनके थाने में मौजूद रिकॉर्ड को अपडेट किया. वहीं, उन्हें अपराध नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई.

क्रिमिनल्स के रिकॉर्ड किए गए अपडेट

एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया कि "हरदा, खिरकिया, टिमरनी, सिराली, हंडिया, रहटगांव थाना अंतर्गत पूर्व में विभिन्न अपराध करने वाले क्रिमिनल्स के बारे में जानकारी अपडेट की जा रही है. इसी के तहत हरदा के सिविल लाइन थाने में हरदा शहर के करीब 20 गुंडों को बुलाया गया था. जिनसे पूछताछ की गई कि वे क्या काम कर रहे हैं और वे जीवन-यापन कैसे कर रहे हैं. किसी प्रकार के अपराध में शामिल तो नहीं हैं. ऐसी जानकारियां उनसे लेकर थानों में रखे उनके रिकॉर्ड को अपडेट किया गया."

हरदा में आदतन अपराधियों को दिलाई शपथ (ETV Bharat)

अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ

हरदा शहर के सिविल लाइन थाने में क्रिमिनल्स को आगे किसी प्रकार के अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई गई. उन्हें कहा गया कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न रहें और न ही सहयोग करें. यदि उन्हें किसी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें. इस दौरान एसपी अभिनव चौकसे भी मौके पर मौजूद थे. वहीं, सभी क्रिमिनल्स ने पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details