मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में बनने जा रहा डाॅटर्स क्लब, कलेक्टर दिलवाएंगे पेरेंट्स को जगह-जगह डिस्काउंट - DAUGHTERS CLUB IN HARDA

हरदा में एक और दो बेटियों वाले परिवारों का डाॅटर्स क्लब बनने जा रहा है. कलेक्टर की इस पहल में माता-पिता का सम्मान किया जाएगा.

Daughters Club in Harda
हरदा में डाॅटर्स क्लब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 18 hours ago

Updated : 18 hours ago

हरदा: नए साल में जिला प्रशासन यहां एक और नवाचार करने जा रहा है. लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए कलेक्टर रेवा शक्ति कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसे इसी माह शुरू किया जा सकता है. कलेक्टर की अनोखी पहल में बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा.

रेवा शक्ति योजना की होने जा रही शुरुआत

हरदा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रेवा शक्ति योजना की शुरूआत होने जा रही है. यहां एक और दो बेटियों वाले परिवारों का डाॅटर्स क्लब भी बनाया गया है. हरदा पहला ऐसा जिला होगा जिसमें इस तरह का नवाचार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने से ही इस योजना की शुरुआत होगी.

रेवा शक्ति योजना में पेरेंट्स को मिलेगा जगह-जगह डिस्काउंट (ETV Bharat)

'बेटियों वाले परिवारों के बनेंगे कीर्ति कार्ड'

कलेक्टर आदित्य सिंहने बताया कि "हरदा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी के तहत रेवा शक्ति योजना शुरू करने जा रहे हैं. इससे बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव दिखेगा और लिंगानुपात को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस योजना में एक और 2 बेटियों वाले परिवारों के लिए कीर्ति कार्ड बनाए जाएंगे. ऐसे 638 परिवारों को चिन्हित किया गया है और डॉटर्स क्लब बनाया गया है. इनमें हरदा शहर में 338, हरदा ग्रामीण में 43, टिमरनी तहसील में 132 और खिरकिया तहसील में 125 परिवार अब तक चिन्हित किए हैं."

'माता-पिता को मिलेगा डिस्काउंट'

कलेक्टर आदित्य सिंहने बताया कि "कीर्ति कार्ड के माध्यम से विभिन्न जगहों पर परिवार के सदस्यों को डिस्काउंट दिलाने का प्रयास होगा. इसके लिए डॉटर्स क्लब बनाया गया है. स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों के लिए समाजसेवी संस्थाओं की मदद से निजी अस्पताल में इलाज, बस के किराए, होटल रेस्टोरेंट में भोजन, प्राइवेट स्कूल में दाखिले, स्टेशनरी और किराना खरीदी में रियायत दिलाई जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके लिए तैयारी करने के प्रशासन ने निर्देश दिए हैं."

Last Updated : 18 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details