मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में बड़े हादसे को न्यौता दे रहा बस स्टेंड, कभी भी ले सकता है यात्रियों की जान - Harda bus stand dilapidated - HARDA BUS STAND DILAPIDATED

हरदा में 50 साल पुराना बस स्टैंड जर्जर हो गया है. यहां कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आए दिन यात्रियों पर प्लास्टर गिरते रहता है. 5 साल पहले बस स्टैंड की डीपीआर बनाकर नक्शा भी पास हो गया था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है.

HARDA BUS STAND DILAPIDATED
50 साल पुराना बस स्टेड हुआ जर्जर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 11:07 PM IST

हरदा। शहर का 50 साल पुराना बस स्टैंड जर्जर हो गया है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, बस स्टैंड में न ही पीने का पानी उपलब्ध है और न साफ-सफाई है. चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, जिससे यात्री परेशान हैं. 5 साल पहले नगरपालिका से बस स्टैंड की डीपीआर बनाकर नक्शा भी पास हो गया था. जिसे 35 करोड़ की लागत से बनाने की बात कही जा रही थी, लेकिन काम फाइल में ही अटककर रह गया.

5 साल पहले बस स्टैंड का नक्शा हुआ पास लेकिन आज भी है जर्जर (ETV Bharat)

गिर रहें हैं प्लास्टर, बड़ी घटना की आशंका

हरदा का नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड की हालत बहुत ही जर्जर हो गई है. तेज बारिश और हवा-आंधी में छत से पानी टपकने लगता है और छत से आए दिन प्लास्टर उखड़ कर गिरता रहता है. वहीं, कई जगह से सरिये भी बाहर आ गए हैं, जिससे यात्रियों के साथ अनहोनी और कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है. मौके पर दुकानदारों ने बताया कि बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों और दुकानदारों के सिर पर आए दिन प्लास्टर गिरता है.

ये भी पढ़ें:

जान लेने खड़े 114 मकान, गिरा नहीं पा रहे साहेबान! डर के साये में 40 लोग, बारिश में पड़ोसी के घर छुपाते हैं सिर

आंधी तूफान से धराशायी हो गया शिव मंदिर का मुख्य द्वार, पुरातत्व विभाग की लापरवाही उजागर

20 लाख की होती है सालाना आय

बताया जा रहा है कि दुकानों सहित अन्य माध्यमों से करीब 20 लाख रुपए की प्रत्येक साल आय होती है. उसके बाद भी बस स्टेंड का मरम्मत नहीं किया जा रहा है और न ही यहां किसी प्रकार की यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध है. बस स्टैंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है, महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय के पास ऑटो खड़े कर दिए जाते हैं.

Last Updated : Jul 1, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details