हापुड़ : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में गुरुवार को तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मासूम का शव पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिला. पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
मामला हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कस्तला कासिमाबाद का है. कस्तला कासमाबाद निवासी विपिन प्रजापति कपड़े की सिलाई का कार्य करते हैं. गुरुवार देर शाम उनका 3 वर्षीय पुत्र ध्रुव घर से खेलने के लिए निकला था. वह कई घंटे बाद भी वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन ध्रुव को खोजते हुए पड़ोस में रहने वाले डालचंद के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो खुले सेफ्टी टैंक के पास मासूम की चप्पलें पड़ी थीं. शव टैंक में पड़ा था.
यह देख परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा. प्राथमिक जांच में मासूम के खेलते समय टैंक में गिरने से मौत की बात सामने आई है.