रायपुर :छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है.इस दिन खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त माना जाता है.साथ ही साथ लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजकर इस त्यौहार का रंग और भी गाढ़ा करते हैं. छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी धनतेरस के पर्व पर जनता को शुभकामनाएं दी हैं.
डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष छग - समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि, आरोग्य और अपार वैभव के पर्व धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि आप सभी के जीवन में खुशहाली, शांति और उन्नति लेकर आए।
विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़ - समस्त प्रदेशवासियों को खुशी और उल्लास के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में आरोग्य और समृद्धि लाए, अन्नदाता साथी सदैव धन-धान्य से भरपूर रहें, हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे, यही कामना है.साथ ही आप सभी के जीवन में नव उमंग, नव ऊर्जा का संचार हो.