हनुमानगढ़ जंक्शन : राजस्थान में हनुमानगढ़ टाऊन के एक निजी बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और बाबू द्वारा रिश्वत लेने के मामले में परिवादी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. छात्र ने 3 दिन पहले एसीबी से ट्रैप की कार्रवाई करवाई थी.
करवाया गया पोस्टमार्टम : हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी लक्ष्मण राठौड़ ने बताया कि परिवादी छात्र मयंक गर्ग ने जंक्शन स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. जंक्शन सिटी थाना प्रभारी लक्ष्मण ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर घर में जाकर देखा तो मयंक का शव मिला. घटना के समय मयंक की मां अपने पीहर गई हुई थी. मृतक की मां के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल की मोर्चरीमें पहुंचाया.
लक्ष्मण सिंह राठौड़, थानाधिकारी (ETV Bharat Hanumangarh) प्रारंभिक जानकारी में छात्र के आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आ पाई है. छात्र अपनी मां के साथ रहता था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. छात्र की मां पीहर गई हुई थी और पीछे से उसने कथित तौर पर जान दे दी. घटना की सूचना पर हनुमानगढ़ सिटी सीओ मीनाक्षी भी टीम सहित मौके पर पहुंचीं. सीओ सिटी ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
तीन दिन पहले एसीबी से कराई थी ट्रैप की कार्रवाई : महत्वपूर्ण बात यह है कि मयंक ने 31 जनवरी 2025 को एसीबी की मदद से टाउन थाना क्षेत्र में स्थिति एक निजी बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और कंप्यूटर ऑपरेटर को बीएड के फॉर्म को विश्वविद्यालय में जमा करने और अन्य संबंधित कार्यों के लिए 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाया था. इस मामले में कॉलेज प्रिंसिपल और बाबू द्वारा यूनिवर्सिटी में फॉर्म भिजवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी और दोनों आरोपी अभी जेल में हैं.
पढ़ें :असम से कोटा आकर जेईई मेन की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, दिन का दूसरा मामला - ASSAM STUDENT DEATH
वहीं, परिवादी छात्र मयंक गर्ग द्वारा अब आत्महत्या करने से मामले में नया मोड़ आ गया है. जंक्शन थाना अधिकारी के अनुसार छात्र के पास से कोई नोट नहीं मिला. वहीं, मृतक के मामा ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है और पुलिस मृतक छात्र के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप डिटेल निकलवा रही है.
हादसे वाले दिन मृतक मयंक की मां बाहर थीं तो वो मयंक को बार बार फोन कर रही थीं, लेकिन मयंक ने फोन नहीं उठाया. मयंक की एक बहन है, जिसने भी मयंक को कई फोन किए, लेकिन मयंक की तरफ से फोन नहीं उठाने पर मां-बेटी परेशान हुईं. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने एसीबी में और पुलिस को फोन किया. पुलिस व एसीबी की टीम ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब टीम घर पहुंची तो मयंक की गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी. जिसपर पुलिस ने घर का गेट खोला तो मयंक उन्हें मृत अवस्था में मिला.