राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान जन्मोत्सव पर कुमार विश्वास करेंगे राम कथा, देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु होंगे शामिल - Hanuman Jayanti Mahotsav - HANUMAN JAYANTI MAHOTSAV

Ram Katha in Dausa, हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर दौसा में दो दिवसीय 'अपने-अपने राम' कथा का आयोजन आज यानी सोमवार से किया जाएगा. प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ये कथा सुनाएंगे. इसको लेकर कुमार विश्वास रविवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंच गए हैं.

Hanuman Jayanti Mahotsav
Hanuman Jayanti Mahotsav

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 10:01 AM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

दौसा.उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी में आज से से दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में होने जा रही दो दिवसीय 'अपने-अपने राम' कथा का आयोजन 22 और 23 अप्रैल को किया जाएगा. यहां देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने मुखारबिंद से श्रोताओं को अपने-अपने राम कथा सुनाएंगे. इसे लेकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में की जा रही विशेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रविवार को कवि कुमार विश्वास मेहंदीपुर बालाजी आ गए हैं. इन्होंने सबसे पहले बालाजी महाराज के दर्शन किए.

बता दें कि प्रसिद्ध सिद्धपीठ धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी धाम में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार इसे खास बनाने के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आस्थाधाम के मुख्य बाजार में स्थित संस्कृत कॉलेज के पास मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशाल पांडाल बनाया गया है. हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाने के लिए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से आस्थाधाम के करीब 5 किलोमीटर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, दौसा और गंगापुर प्रशासन की ओर से करीब 400 पुलिसकर्मी आस्थाधाम में व्यवस्थाओं के लिए तैनात किए जाएंगे.

पढ़ें. खोले के हनुमान मंदिर में राज्यपाल ने हनुमान जयंती महोत्सव का किया शुभारंभ, 5 दिन होंगे विशेष आयोजन

देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु आयोजन में होंगे शामिल :मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार इस आयोजन की भव्यता और शोभा को बढ़ाने के लिए देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु भी इस आयोजन में शामिल होंगे. इनमें द् आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज, विश्व गुरु महामंडलेश्वर परमहंस, स्वामी महेश्वरानंद पुरी महाराज, पंचदसनाम आह्वान अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा श्री श्री 1008 अरुण गिरी महाराज, लोहार्गल धाम सूर्य पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवदेशाचार्य महाराज, खोजीपीठ त्रिवेणी धाम के पीठाधीश्वर रामरिछपाल दास महाराज, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजुदास महाराज, दसनामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गिरी और अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य डॉक्टर लोकेशमुनि महाराज इस आयोजन में शामिल होंगे.

राज्यपाल भी होंगे आयोजन में शामिल :वहीं, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे. इसको लेकर दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों को लेकर सतर्क नजर आ रहा है. रविवार को मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने कस्बे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही थाने के एएसआई शीशराम आर्य ने कस्बे में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर मुख्य बाजार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है.

ये रहेगा राम कथा का समय :मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार आस्थाधाम में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में होने जा रही दो दिवसीय अपने-अपने राम कथा का संगीतमय रसपान 22 और 23 अप्रैल को किया जाएगा. कथा का समय दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक रखा गया है. इसके चलते रविवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास मेहंदीपुर बालाजी आ गए हैं. इन्होंने सबसे पहले बालाजी महाराज के दर्शन किए. वहीं, दर्शन के बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज से भेंट की. इस अवसर पर मंहत महाराज ने कवि कुमार विश्वास का राम नामी दुपट्टे के साथ स्वागत किया.

पढ़ें. महावीर स्वामी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, मुस्लिम समाज के लोगों ने की पुष्प वर्षा

70 हजार स्क्वायर फिट एरिया में बन रहा पांडाल : बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से कथा के लिए भव्य पांडाल का निर्माण करवाया गया है, इसके लिए पिछले 15 दिनों से करीब 300 कारीगर पांडाल का निर्माण करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. फर्म के अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि कथा के लिए 70 हजार स्क्वायर फीट एरिया में पांडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए देश के बिहार, कलकत्ता, पुणे और मुंबई से कारीगरों को बुलाया गया है.

200 फिट का स्टेज, पांडाल में 10 हजार लोग बैठ सकेंगे :उन्होंने बताया किपांडाल में 200 फिट का स्टेज तैयार किया गया है, जहां बैठकर कवि कुमार विश्वास संगीतमय राम कथा का वर्णन करेंगे. पांडाल में श्रद्धालुओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है. कथा के दौरान पांडाल के अंदर एक साथ करीब 10 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पांडाल को पूरी तरह सुरक्षा उपकरणों से लैस बनाया गया है. इसके लिए पांडाल में आने-जाने के लिए दो तरफ से 3-3 बड़े गेट बनाए गए हैं.

किस प्रकार रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम :पांडाल के बाहर वाहनों को पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम तैनात की गई है. वहीं, इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉक्टरों की टीम भी आयोजन के दौरान मौजूद रहेगी. मंदिर ट्रस्ट के गॉर्ड और बाउंसर भी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए पांडाल में तैनात किए जाएंगे. श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए पूरे पांडाल में एसी लगाई गई है. मूलभूत सुविधाओं के लिए वैन खड़ी की जाएगी, जिससे कथा का श्रवण करने वाले श्रहालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी में आयोजन को लेकर दौसा जिला प्रशासन की ओर से करीब 300 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. जिले के कई उच्चाधिकारियों को भी व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया जाएगा. साथ ही गंगापुर जिले के टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना ने बताया कि आस्थाधाम में हनुमान जन्मोत्सव के उत्सव पर व्यवस्थाओं के लिए करीब 100 जवानों को तैनात किया जाएगा.

Last Updated : Apr 22, 2024, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details