डीडवाना.अब लोकसभा चुनाव को मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशियों के प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को डीडवाना पहुंचे आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने स्थानीय ग्रामीणों से वोट की अपील की. इस दौरान बेनीवाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. कई गांवों में उन्हें घोड़े पर बैठा कर जुलूस भी निकाला गया तो वहीं कई जगहों पर डीजे के साथ रैली निकाली. मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ज्योति मिर्धा की एमबीबीएस डिग्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें नाथूराम मिर्धा की सिफारिश पर डॉक्टर की डिग्री मिली है.
उन्होंने कहा कि उस दौर में प्री पीजी घोटाला हुआ था. उसमें ज्योति मिर्धा खुद आरोपी थी. बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा पीएमटी के मार्फत डॉक्टर नहीं बनी है, बल्कि बाबा नाथूराम मिर्धा की सिफारिश पर डिग्री प्राप्त की हैं. बेनीवाल ने कहा कि ज्योति मिर्धा ने अपने सांसद कार्यकाल में नागौर का कोई विकास नहीं किया, बल्कि सांसद निधि का पैसा खर्च करना ही भूल गई, जिसे बाद में उन्होंने जिले में खर्च किया था. लोकसभा में भी ज्योति मिर्धा ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने एकाध सवालों के अलावा कोई सवाल नहीं किया, जबकि वो दर्जनों सवाल उठाए. यहां तक कि किसान आंदोलन और अग्निवीर के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की सत्ता तक को ठुकरा दिया.
इसे भी पढ़ें -नागौर में ज्योति मिर्धा का विवादित बयान, खीवसर के थली क्षेत्रों को बताया तालिबान और अफ़गानिस्तान