हमीरपुर:इन दिनों हिमाचल प्रदेश धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर से सामने आया है. जहां स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर आरोपी ने एक व्यक्ति के साथ 10 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की है. मामले में पीड़ित ने नादौन थाने में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धोखाधड़ी मामले में नादौन के घलूं गांव के पीड़ित देशराज शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा, "सुंदरनगर के एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने के एवज में उनसे 10 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. अगस्त, 2023 में मनोहर ठाकुर से उसकी मुलाकात हुई, जो सुंदरनगर के गांव घरांडा का रहने वाला है. आरोपी मनोहर ने उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने का प्रस्ताव रखा था. सारी बातें तय होने के बाद उन्होंने मनोहर ठाकुर को 60,000 कैश और 10 लाख के दो चेक शिव शक्ति ट्रेडर्स करनाल के नाम पर काट कर दिए थे".