बद्दी:हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में रह रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मूल निवासियों को मिलने पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से 1 जून को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को दिया मतदान का निमंत्रण
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बहुत सारे युवा काम करते हैं. सब चाहते थे कि एक बार वह उनसे मिलने आएं और वह भी सबको निमंत्रण देना चाहते थे, ताकि लोकतंत्र के पर्व पर 1 जून को सभी लोग जाकर वोट डालें. उन्होंने कहा कि आज लोगों में जो उत्साह और उमंग देखने को मिली है, इससे उन्हें पूरा यकीन है कि इंडस्ट्री वाले सभी को मतदान के दिन छुट्टी देंगे और सब लोग भारी मतदान से पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे.
वहीं, इस दौरान इंडी गठबंधन को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इंडी गठबंधन है कहां? सभी एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं. एक-दूसरे लोगों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के स्वयं के नेता सीटें छोड़कर अपने नामांकन वापस ले रहे हैं. राहुल गांधी कभी एक सीट, कभी दूसरी, कभी तीसरी पर भाग, भाग और भाग ही रहे हैं. ये राहुल गांधी का डरने से लेकर भागने का दौर, ये सब अपने आप दिखा रहा है कि लोगों को लगता है कि कांग्रेस के नेता ही भाग गए, तो चुनाव ये कहां लड़ेंगे. इनको उम्मीदवार आजतक नहीं मिल पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में मुश्किल से उम्मीदवार आधे तय कर पाए हैं. ये स्थिति है कांग्रेस की.'