हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार की नाकामी से आज तक हमीरपुर नहीं पहुंच पाई रेल: अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur Targets Sukhu Govt - ANURAG THAKUR TARGETS SUKHU GOVT

Anurag Thakur Targets Congress: मंडी जिले के धर्मपुर में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और सुक्खू सरकार पर जोरदार हमला बोला. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगया कि प्रदेश सरकार अपना शेयर जमा नहीं कर पाई, इसलिए हमीरपुर की जनता अब तक रेल सुविधा से वंचित है.

Anurag Thakur Targets Congress
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:32 AM IST

अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

मंडी:हिमाचल प्रदेश सरकार आज तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेल पहुंचाने के लिए जमा किए जाना वाला प्रदेश का शेयर जमा नहीं करवा पाई है. जिसके चलते आज हमीरपुर की जनता को रेल सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. ये आरोप केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लगाए.

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पूछा की उन्होंने 28 हजार करोड़ के कर्ज का आखिर किया क्या? उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मात्र लिखकर देना था कि रेलवे के लिए 25 प्रतिशत राशि हम खर्च करेंगे, लेकिन कांग्रेस नेताओं की संकीर्ण सोच के कारण यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विस्तार किया. कई रेल गाड़ियां चलवाई, लेकिन हमीरपुर में कांग्रेस के कारण रेल आज तक नहीं पहुंच पाई. उन्होंने बताया कि उन्होंने जितना विकास हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में करवाया वह कांग्रेस की सोच से भी परे है और आने वाले समय में भी विकास की रफ्तार को पीएम मोदी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी जमकर जुबानी हमले बोले. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद को कम निधि मिलती है, लेकिन विधायकों को ज्यादा मिलती है. फिर भी सीएम अभी तक अढ़ाई करोड़ में से मात्र करीब 25 लाख ही बांट पाए हैं. इसके साथ ही आपदा के दौरान केंद्र से मिले 17 सौ करोड़ में से भी कांग्रेस की प्रदेश सरकार केवल 14 सौ करोड़ के करीब व्यय कर पाई है. इसमें भी अभी 200 करोड़ की राशि बाकी बचती है. अनुराग ठाकुर ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपनी जेब से एक फूटी कौड़ी भी जनता के लिए खर्च नहीं की. उन्होंने कहा कि आपदा में भी कांग्रेस ने अपने चहेतों को ही लाभ देने का काम किया है. जिसे अब जनता किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी.

ये भी पढे़ं:"भारत-पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान में न उलझायें, विकास के मुद्दों पर बात करें कंगना रनौत"

ये भी पढे़ं: कंगना ने मैदान में उतरते ही मंडयाली बोली को बनाया था प्रचार का हथियार, अनुराग और आनंद भी लोकल रंग में रंगकर लुभा रहे वोटर्स को

ABOUT THE AUTHOR

...view details