शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से 11वीं हाफ मैराथन का आयोजन शिमला में किया गया. प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संदेश देते हुए करीब दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने मैराथन में दौड़ लगाई. 21 किलोमीटर की ये हाफ मैराथन रिज मैदान से शुरू होकर HIPA कैंपस ढली पर समाप्त हुई.
इस हाफ मैराथन का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेशवासियों से पुलिस के इस कार्यक्रम में सहयोग देते हुए हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाने की भी बात कही.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल पुलिस को बधाई देते हुए कहा "मैं दूसरी बार इस हाफ मैराथन का हिस्सा बना हूं. सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ दिव्यांगजन तक इस हाफ मैराथन में शामिल होकर हिमाचल को नशा मुक्त बनाने का संदेश दे रहे हैं."