हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशामुक्ति अभियान को लेकर शिमला में हाफ मैराथन का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने की शिरकत - Half marathon organised in Shimla - HALF MARATHON ORGANISED IN SHIMLA

Drug free campaign in Himachal: नशा मुक्त अभियान को लेकर शिमला में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में करीब दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. डिटेल में पढ़ें खबर...

HALF MARATHON ORGANISED IN SHIMLA
शिमला में हाफ मैराथन का हुआ आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 1:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से 11वीं हाफ मैराथन का आयोजन शिमला में किया गया. प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संदेश देते हुए करीब दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने मैराथन में दौड़ लगाई. 21 किलोमीटर की ये हाफ मैराथन रिज मैदान से शुरू होकर HIPA कैंपस ढली पर समाप्त हुई.

इस हाफ मैराथन का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेशवासियों से पुलिस के इस कार्यक्रम में सहयोग देते हुए हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाने की भी बात कही.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल पुलिस को बधाई देते हुए कहा "मैं दूसरी बार इस हाफ मैराथन का हिस्सा बना हूं. सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ दिव्यांगजन तक इस हाफ मैराथन में शामिल होकर हिमाचल को नशा मुक्त बनाने का संदेश दे रहे हैं."

राज्यपाल ने कहा "अब पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति के लिए काम करने की जरूरत है. इसको लेकर उन्होंने पंचायती राज मंत्री से भी चर्चा की ताकि पंचायती राज के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए काम करने के लिए जागरूक किया जाए."

हाफ मैराथन को लेकर जानकारी देते हुए शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया "इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को ड्रग्स के प्रति जागरूक करना है. नशे का प्रभाव जिस तरह से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में युवाओं और हर आयु वर्ग के लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है."उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोग इस हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं. एसपी ने बताया मैराथन में करीब 2000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:मंडी में नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापिका संघ का प्रदर्शन, NTT भर्ती में आयु सीमा की शर्त हटाने की रखी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details