राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर में आधे दिन का रहेगा अवकाश, भजनलाल सरकार ने दिए आदेश - Krishna Janmashtami

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर में पूरे दिन नहीं बल्कि आधे दिन का अवकाश रहेगा. भजनलाल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 27 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा में मद्देनजर जयपुर शहर के सभी राजकीय कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है.

कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 1:05 PM IST

जयपुर : प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 27 अगस्त मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन को खास तौर पर छोटी काशी जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के मनाया जाता है. इस दिन शहर में शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी शामिल होते हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के मद्देनजर भजनलाल सरकार ने इस दिन शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है.

ये हुआ आदेश जारी :सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त सचिव नीतू राजेश्वर की और से जारी आदेश में कहा गया कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शोभायात्रा के उपलक्ष्य में 27 अगस्त मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों के लिए आधे दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है. बता दें कि जयपुर शहर में बड़े हर्षोल्लास के मनाए जाने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर आधे दिन की छुट्टी का प्रस्ताव पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग की और से सीएमओ काे भेजा था, जिसकी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात मंजूरी जारी कर दी थी. इससे पहले राज्य सरकार ने जयपुर शहर में तीज मेले के अवसर पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया था.

पढ़ें.26 अगस्त को जन्माष्टमी, 27 को नंदोत्सव के बाद शोभा यात्रा, गोविंद देव जी पर ये रहेगा झांकियों का समय

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू :दरअसल, राजस्थान में तीज के त्योहार के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्रि और फिर दीपावली. ऐसे में जयपुर में दिसंबर तक लगातार त्योहारों की रौनक रहती है. यहां के बाजारों, धार्मिक स्थलों और मंदिरों में विशेष रूप से उत्साह देखने को मिलता है. ऐसे ही 27 अगस्त को आने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की रौनक कई जगह मंदिरों में दिखाई देने लगी है. जयपुर के सबसे प्रसिद्ध श्री गोविंद देव जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत हो गई है, जो लगातार अब जन्माष्टमी तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details