हल्द्वानी: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा के मतदान होने हैं. मतदान से पहले सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव को संपन्न कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं. मतदान के मद्देनजर 17 और 18 अप्रैल को निर्वाचन से जुड़े पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के लिए 300 से अधिक बसें और 250 से अधिक छोटी गाड़ियां लगाई गई हैं.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने आगे बताया कि इन सभी गाड़ियों को जीपीएस से लैस किया गया है. गाड़ियों की निगरानी के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में मॉनिटरिंग सेंटर लगाया गया है. जहां निर्वाचन से जुड़ी सभी पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए 526 बसें, 715 छोटी-बड़ी टैक्सी मैक्सी वाहन, 90 भार वाहन के साथ 50 से अधिक सरकारी गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होनी हैं, जिसके लिए सभी गाड़ियों को बुला लिया गया है और उन गाड़ियों में जीपीएस लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है.