उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सास की 13वीं में गया था परिवार, चोरों ने उड़ा दिया घर का पूरा सामान, 8 लाख के जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

जेवरात-नकदी के साथ गैस सिलेंडर भी उड़ा ले गए थे, चोरी का सामान लखनऊ ले जाकर बेचने की फिराक में थे चोर

THEFT IN HALDWANI HOUSE
हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नकदी समेत घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के समान और जेवरात बरामद किए गए हैं.

बंद घर का ताला तोड़कर चोरी: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा निवासी किशन राम ने पुलिस में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि 16 नवंबर को अपने परिवार के साथ सास की 13वीं के कार्यक्रम में शामिल होने अल्मोड़ा के पैतृक गांव सोमेश्वर गए हुए थे. पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके उनके घर का चैनल और दरवाजे खुले होने की जानकारी दी.

घर का सारा सामान उड़ा ले गए चोर: चोर घर में रखे अलमारी का लॉक तोड़ एक तोले के गलोबंद, दो सोने की नथ, चार मंगलसूत्र, एक कर्णफूल, नाक की रिंग, एक अंगूठी और चांदी के जेवरात के साथ ही ₹10,000 नकद दो गैस सिलेंडर, एक एलसीडी, कीमती घड़ी चुरा कर अपने साथ ले गए.

दो चोर पकड़े, 8 लाख के जेवरात, सामान बरामद: पीड़ित की तहरीर पर काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर के बयानों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चुराए गए करीब 8 लाख रुपए के जेवरात और सामान बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव कुमार और बबलू आर्या हैं, जो चौपला चौराहा थाना काठगोदाम के रहने वाले हैं.

लखनऊ बेचने ले जा रहे थे चोरी का सामान: पकड़े गए आरोपी चुराए गए सामान को लखनऊ ले जाकर बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उनको हल्द्वानी में ही धर दबोचा. हल्द्वानी पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details