हल्द्वानी: शहर के होनहार मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं. पासिंग आउट परेड केरल में संपन्न हुई. जिसमें मुकुल के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. यह पल उन्होंने अपनी आंखों से देखा. परिवार के सभी सदस्य मुकुल की काबिलियत और सफलता पर काफी खुश हैं.
मुकुल चौहान के पिता प्रताप चौहान एक कारोबारी हैं. उनकी माता उमा चौहान ग्रहणी हैं. मुकुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल हल्द्वानी के लालडांठ में संपन्न हुई. जिसके बाद मुकुल ने सैनिक स्कूल में 12th तक की पढ़ाई की. सैनिक स्कूल से ही मुकुल ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पाई. 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुकुल ने अब यह मुकाम हासिल किया है .
नौसेना में लेफ्टिनेंट बना हल्द्वानी का मुकुल चौहान, परिजनों के खिले चेहरे, बधाइयों का लगा तांता - Haldwani Mukul Chauhan Lieutenant - HALDWANI MUKUL CHAUHAN LIEUTENANT
Haldwani Mukul Chauhan, Lieutenant Mukul Chauhan हल्द्वानी के मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं. पासिंग आउट परेड के बाद आज मुकुल नौसेना में शामिल हुये. मुकुल चौहान की इस उपलब्धि से उनके परिजन काफी खुश हैं.
![नौसेना में लेफ्टिनेंट बना हल्द्वानी का मुकुल चौहान, परिजनों के खिले चेहरे, बधाइयों का लगा तांता - Haldwani Mukul Chauhan Lieutenant HALDWANI MUKUL CHAUHAN LIEUTENANT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/1200-675-21565796-thumbnail-16x9-kakfd.jpg)
नौसेना में लेफ्टिनेंट बना हल्द्वानी का मुकुल चौहान (फोटो ईटीवी भारत)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 26, 2024, 9:08 PM IST
|Updated : May 27, 2024, 4:48 PM IST
Last Updated : May 27, 2024, 4:48 PM IST