हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद पर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी को अपनी जीत का भरोसा है. हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को बीच देखा जा रहा है. इस बीच सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी राज्य निर्वाचन आयोग को देना होता है.
जानें हल्द्वानी मेयर प्रत्याशियों की संपत्ति का डिटेल: हल्द्वानी की जनता में इस बात की उत्सुकता है कि उनके होने वाले मेयर के पास कितनी संपत्ति है. ऐसे में नामांकन के दौरान भाजपा के प्रत्याशी गजराज बिष्ट और कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी की ओर से दिए शपथ पत्र के अनुसार जो विवरण मिला है, वो आपको बताते हैं.
बीजेपी प्रत्याशी की संपत्ति (ETV Bharat Graphics) बीजेपी प्रत्याशी गजराज के पास इतनी है धन संपदा: बैंक बचत के मामले में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट आगे हैं तो सोना और जमीन (कृषि-अकृषि) के हिसाब से कांग्रेस के ललित जोशी आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के शपथपत्र के हिसाब से उनके, उनकी पत्नी और बच्चों के पास 86 हजार रुपये ही नकद हैं. व्यवसाय और खेती से वो मासिक 75,335 रुपये कमाते हैं. गजराज बिष्ट ने टैक्स के रूप में वर्ष 2023-24 में एक लाख रुपये चुकाए हैं.
गजराज परिवार के पास हैं 2 कार: गजराज, उनकी पत्नी और बेटे के खातों में मिलाकर कुल 2,493,494 (24 लाख 93 हजार 494) रुपये हैं. कृषि भूमि के मामले में गजराज बिष्ट के नाम एक करोड़ रुपए की जमीन है. पत्नी के नाम 98 लाख की अकृषि लैंड है. उनके पास सवा करोड़ का आवासीय भवन और 52 लाख का एक और घर है. गजराज बिष्ट और स्वजन पर कोई भी कर्ज नहीं है. गजराज और पत्नी के पास 100 ग्राम सोना है. शपथ पत्र में गजराज बिष्ट ने बताया है कि परिवार के पास दो कार हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी की संपत्ति (ETV Bharat Graphics) जमीन के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी आगे: अब बात कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की करते हैं. ललित जोशी ने जमीन और सोने के के मामले में गजराज सिंह बिष्ट को पीछे छोड़ दिया है. ललित जोशी ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके और उनकी पत्नी के खाते में कुल 88 हजार रुपये ही हैं. स्वयं और पत्नी के पास 138,207 की नकदी है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का कहना है कि ठेकेदारी के माध्यम से वो मासिक 1.40 लाख रुपए कमाते हैं. टैक्स की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2023-24 में उन्होंने 180,606 रुपए का रिटर्न भरा है.
गोल्ड में भी ललित जोशी ने मारी बाजी: अपने शपथ पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा है कि उनके पास 1.23 करोड़ की कृषि भूमि है. उनकी पत्नी के नाम 93 लाख रुपए जबकि बेटी के नाम 4.80 लाख रुपए की कृषि भूमि है. पत्नी के नाम पर 40 लाख रुपए मूल्य का एक भूखंड भी है. कर्ज की बात करें तो ललित जोशी ने बताया है कि संयुक्त खाते से जुड़ा 18.20 लाख के अलावा 4.36 लख रुपए का गोल्ड लोन का कर्ज है. जबकि ललित जोशी और उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है. ललित का कहना है कि केवल पत्नी के पास एक ढाई लाख रुपए कीमत की गाड़ी है.
ये भी पढ़ें: