वैशाली: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज 20 मई को हो रहा है. बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान चल रहा है. ये सीट हैं हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी है. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान चल रहा है. मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. 1920 बूथों पर सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है.
मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनः इन बूथों में एक मतदान केंद्र है थाथन बुजुर्ग. यहां लाइन में खड़ा होकर वोट डाल रहे लोगों के चेहरे पर अलग ही सुकून है. दरअसल, थाथन बुजुर्ग गांव कभी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता था. लोग कहते हैं कि यहां दिन में भी पुलिस आने से पहले सोचती थी. लेकिन अब हालात काफी बदल चुका है. लोग सुकून से बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइन लगी है.
पहले से बेहतर माहौलः यहां के अनिल साह बताते हैं कि हम लोग विकास के नाम पर वोट किए हैं. माहौल बहुत बदला है. पहले जो असामाजिक माहौल था वह नहीं है. लोग बदल रहे हैं. पढ़ाई लिखाई चल रही है. यहां पर नक्सलवाद को लेकर के डर में रहते थे अब सब कुछ बदल गया है. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है. वहीं नरेश सहनी ने बताया कि यह 10 नंबर वार्ड थाथन बुजुर्ग है. पहले से बहुत बेहतर माहौल अब है.