बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कभी नक्सलियों का था दबदबा, आज बेखौफ लाइन में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं लोग - Voting In Hajipur

Hajipur Lok Sabha Seat: हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का एक इलाका थाथन बुजुर्ग गांव, कभी जिसका नाम सुनकर पुलिस भी आने से डरती थी. रात की बार तो दूर दिन में भी खौफनाक महौल रहता था. कहते हैं कि यहां नक्सलियों का मेला लगता था. आज इस इलाके में लोग लाइन में लगकर मत का प्रयोग कर रहे हैं. पढ़िये, विस्तार से इस गांव के बदलाव की कहानी.

थाथन बुजुर्ग गांव का बूथ.
थाथन बुजुर्ग गांव का बूथ. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 3:35 PM IST

Updated : May 20, 2024, 4:29 PM IST

थाथन बुजुर्ग गांव. (ETV Bharat)

वैशाली: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज 20 मई को हो रहा है. बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान चल रहा है. ये सीट हैं हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी है. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान चल रहा है. मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. 1920 बूथों पर सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है.

मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनः इन बूथों में एक मतदान केंद्र है थाथन बुजुर्ग. यहां लाइन में खड़ा होकर वोट डाल रहे लोगों के चेहरे पर अलग ही सुकून है. दरअसल, थाथन बुजुर्ग गांव कभी नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता था. लोग कहते हैं कि यहां दिन में भी पुलिस आने से पहले सोचती थी. लेकिन अब हालात काफी बदल चुका है. लोग सुकून से बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइन लगी है.

मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग. (ETV Bharat)

पहले से बेहतर माहौलः यहां के अनिल साह बताते हैं कि हम लोग विकास के नाम पर वोट किए हैं. माहौल बहुत बदला है. पहले जो असामाजिक माहौल था वह नहीं है. लोग बदल रहे हैं. पढ़ाई लिखाई चल रही है. यहां पर नक्सलवाद को लेकर के डर में रहते थे अब सब कुछ बदल गया है. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है. वहीं नरेश सहनी ने बताया कि यह 10 नंबर वार्ड थाथन बुजुर्ग है. पहले से बहुत बेहतर माहौल अब है.

"उस टाइम में आदमी छीन करके वोट डाल देता था. अब तो अपना-अपना वोट है, अपना-अपना दीजिए. व्यवस्था तो उस टाइम में बहुत खराब थी. अब के टाइम में बहुत बढ़िया है. पहले लोग डर से वोट डालने नहीं आता था."- नरेश सहनी, स्थानीय

लोगों को लाइन में देखकर अच्छा लग रहाः स्थानीय बबलू कुमार ने बताया कि वोट गिराने आए हैं. लोगों को लाइन में लगा देखकर अच्छा लगता है. अब सब अच्छा चल रहा है. बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से लोजपा आर के टिकट पर चिराग पासवान और महागठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर शिवचंद्र राम के भाग्य का फैसला यहां के मतदाता कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः यह हाजीपुर है! यहां डर से वोट मांगने नहीं आ रहे प्रत्याशी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'केंद्र में तीसरी बार बनेगी सरकार, NDA कर रहा है 400 पार' चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा - VOTING IN BIHAR

Last Updated : May 20, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details