बलरामपुर में बारिश और बर्फबारी, सड़कों पर छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम
Hailstorm In Balrampur बलरामपुर में पिछले चार दिनों से जिले में हल्की बारिश और बार्फबारी हुई है. इसकी वजह से शुक्रवार की सुबह से सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है. जिले में लगातार बारिश से ठंड में भी इजाफा हुआ है. हांलाकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम साफ होने की संभावना जताई है.
बलरामपुर: चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ों से घिरे हुए बलरामपुर में मौसम ने करवट बदली है. पिछले चार दिनों से जिले में हल्की बारिश हो रही है. कुछ क्षेत्रों में तो ओलावृष्टि भी हुई है. शुक्रवार की सुबह से बलरामपुर की सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. जिले में बारिश की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है.
सड़कों पर छाया घना कोहरा:बलरामपुर में आज शुक्रवार की सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे हुए बलरामपुर में फरवरी और मार्च तक ठंड का प्रभाव रहता है.
लगातार बारिश से बढ़ी ठंड: बलरामपुर में बीते रविवार से मौसम में बदलाव हुआ जिसके बाद बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है. सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं साथ ही अलाव जलाकर ताप रहे हैं.
जिले के न्यूनतम तापमान में गिरावट:बलरामपुर में बारिश और बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार को दोपहर के समय अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों बाद जिले में मौसम साफ हो सकता है.