सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर सफारी के दौरान शनिवार को जोन नंबर सात में पर्यटकों से भरी जिप्सी असंतुलित होकर पलट गई. इसकी सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घायल पर्यटकों को आनन-फानन में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सेविका अस्पताल ले जाया गया. उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि जिप्सी में पांच विदेशी पर्यटक सवार थे. वो जोन 7 में घूम रहे थे. तभी जिप्सी चालक ने एक सांप को देखा और इतने में जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई.
वहीं, जिप्सी के पलटने से चार विदेशी पर्यटक घायल हो गए. चारों घायलों को सेविका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो पर्यटकों को हल्की चोट आई थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. अन्य दो पर्यटकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल पर्यटक मिकालैफ और एगर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं,जो दिल्ली से घूमने के मकसद से रणथंभौर पहुंचे थे. सभी विदेशी पर्यटक रणथंभौर के होटल नेशनल रिजॉर्ट में ठहरे थे. इनका आगरा जाने का भी कार्यक्रम था. आगरा जाने से पहले ही जोन 7 में ये हादसा हो गया.