दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में आग ताप रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, केजरीवाल बोले- नहीं बचा कानून का डर - TRILOKPURI FIRING

-त्रिलोकपुरी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग -पीड़ित को लगी 5 गोलियां -मैक्स अस्पताल में चल रहा इलाज -दिल्ली में कानून का डर नहीं बचा-केजरीवाल

DELHI FIRING TRILOKPURI
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में आग ताप रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 12:15 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. त्रिलोकपुरी इलाके में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. जानकारी के मुताबिक युवक को 5 गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है.

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी में पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेक रहे रवि को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल रवि को तुरंत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा कि युवक को पांच गोली लगी है. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कर शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

पूर्व सीएम ने X पर लिखा नहीं बचा कानून का डर (SOURCE: X HANDLE ARVIND KEJRIWAL)

अरविंद केजरीवाल ने घटना पर जताया दुख

अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा कि 'एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। सरेआम गोलियाँ चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा'

पीड़ित पेशे से जिम ट्रेनर, कई अवॉर्ड भी जीते

घायल युवक की पहचान रवि के तौर पर हुई है, रवि त्रिलोकपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है. रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, बॉडी बिल्डिंग में वह कई अवार्ड भी जीत चुका है. बुधवार रात करीब 12 बजे वो वह अपने दोस्तों के साथ त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था. बताया जा रहा कि तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रवि को पांच गोली लगी और वह वही बेहोश हो गया.

जिम ट्रेनर रवि (SOURCE: ETV BHARAT)

आनन फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए. उसे पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला की डीसी पी अपूर्वा गुप्ता भी मौके पर पहुंची.

कल्याणपुरी थाने में कल रात करीब 12:30 बजे गोलीबारी की घटना की सूचना मिली..पीड़ित को तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसके परिवार ने उसे मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में भर्ती कराया, जहां उसका आगे का इलाज चल रहा है. पीड़ित की पहचान 32 वर्षीय रवि यादव के रूप में हुई है, जो एक पेशेवर जिम ट्रेनर है. रवि यादव के परिवार की कल्याणपुरी के 13 ब्लॉक में रहने वाले एक परिवार से लंबे समय से दुश्मनी है. ये परिवार जाहिर तौर पर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें और आरटीआई दाखिल करते रहते हैं. कल कड़कड़डूमा की एक सत्र अदालत में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके कारण कथित तौर पर यह घटना हुई. हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और परिवार का बयान अभी लिया जाना बाकी है. हम पीड़ित द्वारा आरोपित तीन में से दो लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. मुख्य संदिग्ध की तलाश जारी है- अपूर्वा गुप्ता , डीसीपी दिल्ली

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. फिलहाल रवि कुछ भी कहने की हालत में नहीं है. पुलिस को उसके होश में आने का भी इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 12, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details