ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार जिम संचालक से मारपीट का वीडियो आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा फुटेज - HISAR GYM OPERATOR ATTACK

हिसार में जिम संचालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हा जाएंगे.

gym operator beaten up in Hisar
हिसार जिम संचालक से मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2024, 10:06 AM IST

हिसार: जिले के सेक्टर-13 में एक जिम संचालक पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला कर दिया गया. जिम संचालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि जिम संचालक पर हमलावरों ने कैसे तेज हथियार और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किया. मामले में पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद 4 लोग सहित कुल 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला हिसार के सेक्टर-13 का है. कृष्णा नगर के रवि ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत की कि बबूल नाम का शख्स उसे परेशान करता है. रवि ने शिकायत की कि बबलू के लड़के उससे झगड़ते हैं और जिम बंद करने की धमकी देते हैं. 27 नवंबर को पुलिस ने बबलू और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया. वहीं, 29 नवंबर की रात को रवि रात में जिम से निकला तो अपनी कार में बैठने से पहले कुत्तों को बिस्किट खिलाने लगा. इस बीच एक जीप उसे रौंदने पहुंची. इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से, रॉड और धारदार हथियार लेकर उसका पीछा किया. हमलावरों ने रवि को मार कर नीचे गिराया. इसके बाद उसकी पिटाई की.

हिसार जिम संचालक से मारपीट का वीडियो (ETV Bharat)

20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: हमलावरों ने रवि के धमकी दिया कि अगर बबलू का नाम किसी को बोलोगे तो जान से मार देंगे. रवि हमले के बाद घायल हो चुका था. उसे आंशू ने उपचार के लिए अस्पाल पहुंचाया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वहीं, सिविल लाइन पुलिस में शिकायत के बाद बबलू खटाना, रेडिया, टाइगर, इंद्रजीत सहित बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में नशेड़ी पिता का बेटी पर जुल्म, बेरहमी से करता था मासूम की पिटाई, CWC टीम ने किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें:नूंह में जमीन विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, कई लोग हुए घायल, एक की इलाज के दौरान हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details