बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को लगभग 2 लाख 70 हजार वोटों से हराकर यहां से जीत का चौका लगा दिया है. ज्ञानेश्वर पाटिल जीत के बाद अपने गांव बोहरडा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. ग्रामीणों ने फूलों की माला पहना कर स्वागत करने के अलावा 65 किलो लड्डुओं से तुलादान भी किया. उनकी बेटी ने आरती उतारी, लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया और खुशियां बांटी. पाटिल ने इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने जीत का श्रेय पीएम मोदी, सीएम मोहन यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया.
विकास किया है और आगे भी करेंगे
ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को देते हुए कहा कि "यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की गरीब कल्याण योजनाओं और डबल इंजल के विकास कार्य को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने फिर से मुझे आशिर्वाद में दी है, जिसके लिए मैं सम्मानित जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. और उन्हें विश्वास दिलाता हूं की उन्होंनें मुझपर जो विश्वास किया है मैं उसपर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार है. हमने विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे".
'भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया'
बुरहानपुर से भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने कहा 'भाजपा ने जो कहा था वो आज एमपी में करके भी दिखा दिया है. प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटों पर हम जीते हैं. खंडवा लोकसभा सीट भी हम लगभग 2 लाख 70 हजार वोट से जीते हैं. केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इससे जिम्मेदारी बढ़ेगी. जनता का काम करेंगे, उनकी सेवा करेंगे, क्षेत्र का विकास करेंगे. बुरहानपुर सीट बहुत कठिन है फिर भी यहां की जनता ने बहुत वोट दिया है. 1 लाख 12 हजार वोट कम नहीं है. आने वाले दिनों में परिणाम और बेहतर बने, हम यह सुनिश्चित करेंगे'.