मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में जीत के बाद भाजपा सांसद को लड्डुओं से तौला गया, लेकिन घर की हार बनी चिंता का सबब - Gyaneshwar Patil won in Khandwa seat - GYANESHWAR PATIL WON IN KHANDWA SEAT

खंडवा-बुरहानपुर से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को हराकर चुनाव जीत लिया है. जीत के बाद अपने गांव पहुंचे पाटिल का ग्रामीणों ने 65 किलो लड्डुओं से तुलादान किया. लेकिन बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की हार चिंता का सबब बन गई है.

WEIGHED EQUAL TO LADDUS AFTER VICTORY IN KHANDWA
ज्ञानेश्वर पाटिल का लड्डुओं से किया गया तुलादान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 9:28 PM IST

बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को लगभग 2 लाख 70 हजार वोटों से हराकर यहां से जीत का चौका लगा दिया है. ज्ञानेश्वर पाटिल जीत के बाद अपने गांव बोहरडा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. ग्रामीणों ने फूलों की माला पहना कर स्वागत करने के अलावा 65 किलो लड्डुओं से तुलादान भी किया. उनकी बेटी ने आरती उतारी, लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया और खुशियां बांटी. पाटिल ने इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने जीत का श्रेय पीएम मोदी, सीएम मोहन यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया.

खंडवा लोकसभा सीट से जीतने के बाद ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत (ETV Bharat)

विकास किया है और आगे भी करेंगे

ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को देते हुए कहा कि "यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की गरीब कल्याण योजनाओं और डबल इंजल के विकास कार्य को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने फिर से मुझे आशिर्वाद में दी है, जिसके लिए मैं सम्मानित जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. और उन्हें विश्वास दिलाता हूं की उन्होंनें मुझपर जो विश्वास किया है मैं उसपर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार है. हमने विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे".

'भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया'

बुरहानपुर से भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने कहा 'भाजपा ने जो कहा था वो आज एमपी में करके भी दिखा दिया है. प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटों पर हम जीते हैं. खंडवा लोकसभा सीट भी हम लगभग 2 लाख 70 हजार वोट से जीते हैं. केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इससे जिम्मेदारी बढ़ेगी. जनता का काम करेंगे, उनकी सेवा करेंगे, क्षेत्र का विकास करेंगे. बुरहानपुर सीट बहुत कठिन है फिर भी यहां की जनता ने बहुत वोट दिया है. 1 लाख 12 हजार वोट कम नहीं है. आने वाले दिनों में परिणाम और बेहतर बने, हम यह सुनिश्चित करेंगे'.

यह भी पढ़ें:

कमलनाथ का किला ढहाते ही शहडोल के कंकाली माता मंदिर पहुंचे विवेक बंटी साहू, जानिए क्या है यहां का कनेक्शन

हार-जीत नहीं चर्चाओं में ये VIDEO, नतीजों के बाद दिग्विजय सिंह से मिले रोडमल नागर, कुछ ऐसा था रिएक्शन

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से मिली हार बनी चिंता का सबब

खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर तो भाजपा को 2,69,971 वोटों के अन्तर से जीत मिल गई लेकिन बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी हार गई. खंडवा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें आती हैं जिसमें से 7 सीटों पर तो भाजपा को जीत मिली लेकिन बुरहानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी 7 हजार वोटों से पीछे रह गये. जबकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की अर्चना चिटनीसलगभग 35 हजार वोटों से यहां से चुनाव जीत गई थीं. सबसे बड़ी बात यह है कि, बुरहानपुर का यह क्षेत्र नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का गृह क्षेत्र भी है. इस हार के लिए जिला संगठन की कार्यप्रणाली और जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इनके जिलाध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद खकनार जनपद अध्यक्ष के पद पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि संगठन इसकी समीक्षा करेगा.

Last Updated : Jun 5, 2024, 9:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details