मंडी: "शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत विषय" पर आधारित ज्ञान कुंभ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में हुआ था. अब इस एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस प्रतियोगिता में मंडी जिला का प्रदर्शन अच्छा रहा. टॉप-3 में मंडी जिला के होनहारों ने दो स्थान झटके हैं. उच्च शिक्षा वर्ग में राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी के कनन ठाकुर प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर रहे हैं. यह ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता सितंबर महीने की 22 सितंबर को आयोजित की गई थी.
इसमें स्कूल स्तरीय व उच्च शिक्षा स्तरीय वर्ग शामिल किए गए थे. इस प्रतियोगिता में देशभर के छात्रों ने भाग लिया. पहले तीन स्थानों पर रहे छात्रों का संवाद कार्यक्रम पहली व दो अक्तूबर को हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में हुआ. संवाद कार्यशाला के समापन पर उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर आईआइटी मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा भी पहुंचे थे.