मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले- पद यात्रा करें या दौड़ लगा लें, हर बूथ पर हारेंगे दिग्विजय सिंह - VD SHARMA TARGET ON DIGVIJAY

बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एमपी के सभी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो वही बीजेपी के संगठन के पदाधिकारी भी अपने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी एक दिवसीय ग्वालियर चंबल-अंचल के दौरे पर पहुंचे.

VD SHARMA TARGET ON DIGVIJAY
वीडी शर्मा का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले- पद यात्रा करें या दौड़ लगा लें, हर बूथ पर हारेंगे दिग्विजय सिंह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 4:19 PM IST

वीडी शर्मा का पूर्व सीएम पर निशाना

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर चंबल-अंचल के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह की यात्रा पर निशाना साधा है. वीडी शर्मा का कहना है कि 'दिग्विजय सिंह पद यात्रा करें या अब दौड़ लगा लें. वे हर बूथ पर अपना चुनाव हारेंगे. वीडी शर्मा अपने लोकसभा क्षेत्र खजुराहो से टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लेने आए हैं.

होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं

एयरपोर्ट से निकलते समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, अब वे मुरैना जिले में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह में शामिल होने आए हैं. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव की आपाधापी में लगे हुए हैं. इस बीच मुरैना में एक होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

मां का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करेंगे वीडी शर्मा

मुरैना के अलावा वीडी शर्मा शाम को ग्वालियर में भी रहेंगे. जहां ग्वालियर चम्बल अंचल के विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक है. जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वे खजुराहो से नामांकन तीन अप्रैल को भरने वाले हैं और उस से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लेने आए हैं.

'बिना मन के चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह'

तो वहीं जब वीडी शर्मा से दिग्विजय सिंह की पर यात्रा को लेकर सवाल किया गया. दिग्विजय सिंह आज से अपनी पदयात्रा शुरू करने वाले हैं. वे अपने पूरे लोक सभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे. इस बात पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'दिग्विजय सिंह पद यात्रा करें या दौड़ लगा लें, वे हर बूथ पर इस बार चुनाव हारेंगे. वे खुद भी जानते हैं कि उन्हें कैसे यहां भेजा गया है. वे बिना मन के यहां चुनाव लड़ रहे हैं.

यहां पढ़ें...

'कमलेश शाह गद्दार और बिकाऊ', कमलनाथ का साथ छोड़ने वाले विधायक पर बरसे नकुलनाथ

राज्यमंत्री के बेटे ने मचाया बवाल, मंत्री जी को जाना पड़ा थाने फिर भी नहीं बनी बात

'खजुराहो में नया इतिहास बनाएगी बीजेपी'

खजुराहो से वीडी शर्मा के सामने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समन्वय से सपा प्रत्याशी के रूप में मनोज यादव को उतारा गया है. जब इसको लेकर वीडी शर्मा से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि चाहे मनोज यादव को उतारे या किसी को भी बीजेपी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर चुनाव लड़ने को तैयार है. हम पिछली बार केवल 173 बूथ हारे थे, लेकिन इस बार वे 173 बूथ जीतेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाएंगे. छह अप्रैल को मध्य प्रदेश के हर बूथ पर नई ज्वाइनिंग होगी. इसलिए इस बार खजुराहो में कार्यकर्ता जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी नया इतिहास बनाएगी.

Last Updated : Mar 31, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details