ग्वालियर। आरजेएन अपोलो अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को पीलिया के इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाने के बाद महिला को आरजेएन अपोलो अस्पताल भर्ती कराया गया. इस समय तक पेशेंट पिंकी प्रजापति की हालात ठीक थी, वह परिवार वालों से बातचीत करते हुए अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसके पिता से अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख रुपए भी जमा करवा लिए थे. मंगलवार सुबह से ही पिंकी से उसके माता-पिता सहित अन्य किसी भी परिजनों को नहीं मिलने दिया गया.
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पिंकी की सुबह 10 बजे मौत हो गई थी. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर उन्हें शाम तक मूर्ख बनाया. किसी परिजन को युवती से मिलने नहीं दिया गया. आरोप हैं कि लूट का खेल शुरू करते हुए डॉक्टरों ने झूठ बताया पेशेंट वह कोमा में है और उसका इलाज चल रहा है. पिंकी प्रजापति के इलाज में परिजनों ने डॉक्टरों पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने किसी तरह युवती के शव को डबरा भिजवाने की कोशिश की. लेकिन परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: |