ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोक सभा से चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान रविवार देर शाम ग्वालियर पहुंचे. शिवराज सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दिवंगत मां माधवी राजे सिंधिया को रानी महल पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. श्रद्धांजलि देने के बाद ग्वालियर से रवाना होने से पहले पूर्व CM ने कुछ देर मीडिया से भी चर्चा की. इस दौरान छिंदवाड़ा सीट और पूर्व CM कमलनाथ को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
चार सौ पार नारा नहीं वास्तिवकता
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर बड़े मार्जिन से भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुने जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी और NDA का 'चार सौ पार' नारा नहीं वास्तविकता है. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और अन्य राज्यों में भी जनता का प्रधानमंत्री मोदी के लिए भक्ति भाव है. जनता के मन में विकास, अब जनकल्याण के कामों की वजह से पूरा देश आज गौरवान्वित है. क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक वैभवशाली गौरवशाली संपादन समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है.''
प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का रिकॉर्ड बना रही BJP
शिवराज सिंह चौहान से लोक सभा चुनाव के बाद उनकी भूमिका के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''उनकी भूमिका एक कार्यकर्ता के रूप में पक्की है और दूसरी भूमिका सांसद की रहेगी, क्योंकि भारी वोटों से वे जीतकर आ रहे हैं.'' वहीं इंदौर, विदिशा, खजुराहो इन सीटों में से किस सीट पर जीत सबसे तगड़ी होगी. इस सवाल के जवाब में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड बना रही है. बाकी सब तो अभी मशीनों में है.''
कमलनाथ की विश्वसनीयता खत्म, कांग्रेस में कोई नहीं रहना चाहता
पूर्व CM से जब छिंदवाड़ा सीट को लेकर सवाल किया गया कि आज नकुल नाथ और कमलनाथ की क्या स्थिति है. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने सीधे जवाब दिया कि ''दोनों की स्थिति बहुत दयनीय है. कमलनाथ की तो विश्वसनीयता ही खत्म हो गई है. बीच में चर्चा भी चली थी कि वे BJP में आना चाहते हैं, ऐसे में कौन कांग्रेस में रहना चाहेगा. अब कांग्रेस में कोई नहीं रहना चाहता.'' उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा सीट भी भारतीय जनता पार्टी भारी वोटों से जीतने वाली है.