ग्वालियर: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. हाड़कंपा देने वाली ठंडी हवाओं में अलाव और गर्म कपड़े बचाव का बढ़ा सहारा हैं लेकिन नौनिहालों को इस सर्दी में भी स्कूल जाना पड़ रहा है. ऐसे में ग्वालियर-चंबल अंचल में सर्दी के साथ बारिश की संभावना बन रही है. इसे देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने गुरुवार को स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. यानि आज जिले के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
स्कूल के साथ आंगनबाड़ियों की भी छुट्टी
ग्वालियर में आज 16 जनवरी को सारे स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. ये छुट्टी कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए है. इसके साथ ही आंगनबाड़ियों में भी अवकाश रहेगा. ग्वालियर केजिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि "एक दिवसीय अवकाश ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जारी किए गए हैं."
सर्दी-बारिश की संभावना के चलते अवकाश का फैसला
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियारद्वाराजारी आदेश में बताया गया है कि "यह अवकाश सभी बोर्ड्स और स्कूल में लागू किया गया है. चाहे वह सरकारी हो या निजी स्कूल, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में तेज सर्दी के साथ बारिश की भी संभावना है. ऐसे में छोटे बच्चों के बीमार होने का भी खतरा बना रहेगा. जिसे देखते हुए एक दिन के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला कलेक्टर द्वारा लिया गया है."
स्कूल टाइमिंग में हो चुका है बदलाव
बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहानने जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे. स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से करने के आदेश जारी किए थे और यह आदेश फिलहाल 30 जनवरी तक लागू रहेगा. अब एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. माना यह भी जा रहा है की यदि मौसम में सुधार नहीं हुआ तो यह छुट्टी सोमवार तक के लिए बढ़ सकती है. हालांकि पूर्व से निर्धारित की गई परीक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा.