ग्वालियर।अवैध रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को रोकने को लेकर खनिज और राजस्व अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कान्हा यादव पुलिस राजस्व और खनिज अधिकारियों को गाली देता नजर आ रहा है और अपने समर्थकों ने साथ लोहे के रॉड से हमले की कोशिश कर रहा है. वहीं, डंपर से सड़क पर ही रेत को अनलोड कर दिया गया.
डरा, धमका कर छुड़ा ले गया डंपर
अवैध रेत से भरे वाहनों को पकड़ने के लिए मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव राइजिंग स्कूल के पास मंगलवार को संयुक्त टीम ने चेकिंग पॉइंट लगाया था. जिसमें राजस्व खनिज अधिकारी भी शामिल थे. इस दौरान अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली और डंपर को पीछा कर रोका गया और खनिज अधिकारी उसका वीडियो बनाने लगे. जब अधिकारी डंपर को ले जाने की कोशिश करने लगे तो वहां डंपर मालिक कान्हा यादव पहुंच गया, जो अधिकारियों को डराने और धमकाने लगा. कान्हा यादव ने अधिकारियों पर लोहे की रॉड से हमला करने की भी कोशिश की और डंपर छुड़ाकर ले गया.
ये भी पढ़ें: |