ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल में हुई तेज बारिश से नदियों का बहाव तेज है. अंचल के बेहट क्षेत्र में झिलमिल नदी भी उफान पर चल रही है. बेहद गांव के रहने वाले मायाराम गुर्जर की 50 बकरियां नदी की दूसरी ओर चरने गई थीं, लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से बकरियां फंस गईं. जब नदी चढ़ने और बकरियों के फंसने की जानकारी मायाराम को लगी तो वह अपनी बकरियों को बचाने पहुंचा.
रस्सी के सहारे नदी में उतरे ग्रामीण
नदी के दूसरी ओर बकरियों के फंसे होने की जानकारी जब ग्रामीणों को भी लगी तो वह मौके पर पहुंचे और एक रस्सी के सहारे ह्यूमन ब्रिज बनाकर नदी में खड़े हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने एक-एक कर अपने हाथों से सभी बकरियों को नदी के दूसरी ओर पहुंचाया. जिसके चलते बकरियों की जान बच सकी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें... |