ग्वालियर। इस दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता पति-पत्नी का माना जाता है. दोनों किसी गाड़ी के दो पहियों की तरह होते हैं जो एक-दूसरे के बिना चल नहीं सकते, लेकिन अक्सर आपसी विवाद या मतभेदों के चलते हमने रिश्तों को टूटते बिखरते देखा है. इसी बीच ग्वालियर में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है. जहां ना तो रिश्ता टूटा ना खत्म हुआ लेकिन पत्नी ने अपने पति को उसके काले रंग की वजह से छोड़ दिया. डेढ़ माह का बच्चा लेकर पीड़ित पति अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है, जिसका कहना है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है.
एक साल पहले हुई थी शादी
ग्वालियर एसपी कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी उसे और अपने डेढ़ माह के बच्चे को छोड़कर चली गई है और अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. शादी के 1 साल बाद उसकी पत्नी को अपने पति के काले रंग से आपत्ति होने लगी थी. इस बारे में लड़की के मायके वालों को भी अच्छी तरह मालूम है लेकिन ना तो वह वापस आ रही है और ना ही तलाक दे रही है.
डेढ़ माह के मासूम को भी छोड़ गई पत्नी
पुलिस विभाग की डीएसपी किरण से मिलकर पति और उसके परिवार ने प्रताड़ना की पूरी कहानी बयां की है. पति ने बताया कि लगभग 1 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. पति एक गरीब परिवार से है जो कि टैक्सी चलाकर घर का गुजारा करता था. शादी हुई तो घर में खुशी आई लेकिन वह खुशियां ज्यादा दिन टिक नहीं सकीं. आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा होने लगा. करीब डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी ने बच्चों को जन्म दिया. फिर अचानक 10 दिन पहले पत्नी घर से चली गई और उसके बाद से लौटकर नहीं आई है. वह अपने मायके में रह रही है. पति का आरोप है कि शादी के बाद उसने अपना एक बॉयफ्रेंड बना लिया था और उसी के प्रेम में पत्नी उसे और डेढ़ माह के बच्चे को छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है.
बॉयफ्रेंड के लिए घरवालों को करती है परेशान
पति ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ अच्छा था, लेकिन दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से वह अक्सर घर में झगड़ा करने लगी. उसका व्यवहार बदल गया. वह आए दिन घर वालों को परेशान करती थी. कभी पटरी पर जाने की बात कहती तो कभी ससुराल वालों को फंसाने की धमकी देती थी. एक बार तो वह घर से बाहर चली गई थी, जिसे बचाने गए पति के पिता का एक्सीडेंट हो गया और उनके दोनों हाथ टूट गए थे. 10 दिन पहले मायके जाने के बाद पत्नी आज तक लौटकर नहीं आई है. पति ने आरोप लगाया कि महिला थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए एसपी कार्यालय में जनसुनवाई में अपनी गुहार लेकर पहुंचा है. पति चाहता है कि उसकी पत्नी लौटकर घर आ जाए और सब पहले की तरह खुशी-खुशी रह सकें.