ग्वालियर. महाराजपुरा क्षेत्र में रेत कारोबारी और डंपर ऑपरेटर के बीच लेनदेन के विवाद में गोलियां चल गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है. इसी बीच थाने के कॉन्स्टेबल (Constable) ने खुद को बड़ा गुंडा बताकर एक पक्ष से बातचीत की, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक पर एक्शन ले लिया.
वायरल ऑडियो पर एसपी ने लिया एक्शन
दरअसल, रेत कारोबार को लेकर दो पक्षों में झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एक पक्ष की ओर से पैरवी करने आए आरक्षक शैलेंद्र शर्मा ने अपने आप को गुंडा बताते हुए अपने इलाके में गुंडा गर्दी नहीं होने देने की बात कही. इसी दौरान आरक्षक शैलेंद्र शर्मा की ये बात किसी ने रिकॉर्ड कर ली. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल (Sp Rajesh Singh Chandel) ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एसपी ने कहा कि रेत कारोबारियों के साथ भी आरक्षक की संलिप्तता पाई गई है.
Read more - |