मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आ गई ग्वालियर के नए एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख, PM मोदी करेंगे 10 मार्च को लोकार्पण

Gwalior New Airport Inauguration: नये एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण को लेकर गुरुवार को ग्वालियर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट परिसर में एक बड़ी बैठक प्रशासनिक अफसरों ओर मंत्रियों के साथ की है. साथ ही इस संबंध में मीडिया से भी चर्चा की है.

gwalior new airport inauguration
आ गई ग्वालियर के नए एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 8:48 PM IST

आ गई ग्वालियर के नए एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख

ग्वालियर।ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ग्वालियर में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट का होगा लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि '10 मार्च को देश में 16 नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है. जिनमें मध्य प्रदेश के भी दो विमानतल ग्वालियर और जबलपुर विमानतलों का लोकार्पण किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंगे. इनमें दिल्ली में तैयार विश्व का दूसरे नंबर का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट की सौगात भी प्रधानमंत्री देंगे.

सिंधिया ने की अधिकारियों संग बैठक

75वर्ष में सबसे कम समय में बनकर तैयार हुआ ग्वालियर एयरपोर्ट

ज्यातिरादित्य सिंधिया के मुताबिक ग्वालियर का विमानतल देश में सबसे कम समय में तैयार होने वाला एयरटरमिनल है. जिसके नाम अब 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है. यह विमानतल हेरिटेज लुक में तैयार किया गया है. जिसमें संस्कृति के साथ-साथ ग्वालियर के प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा की ग्वालियर के विकास और उन्नति के द्वार इस विमानतल द्वारा खुलेंगे.

सिंधिया की देखरेख में तैयार हुआ नया एयरपोर्ट

मध्य प्रदेश में राज्य स्तर पर कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. एयरपोर्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी ग्वालियर एयरपोर्ट पर करीब 25 हजार लोगों की भीड़ को संभालने के अनुमान से तैयारी कर रहा है. इसके लिए नये टर्मिनल में तीन अलग-अलग डोम तैयार किये जा रहे हैं.

पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

ग्वालियर में खड़े हो सकेंगे बड़े विमान

आपको बता दें करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट की ये नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई है. खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की विशेष निगरानी में बनकर तैयार हुई नई बिल्डिंग में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा. एयरपोर्ट का विस्तार इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि अब से ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे. जिसके लिये एयरोब्रिज भी तैयार किये गए हैं. बड़े विमान इसके पास खड़े होंगे और यात्री एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान में आ जा सकेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान में दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या के बीच ग्वालियर सीधी हवाई सुविधा से जुड़ा हुआ है.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर में अमित शाह के दौरे को लेकर सिंधिया एक्टिव, नवीन एयरपोर्ट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

बेहद खास है सिंधिया के शहर में बना ये नया एयरपोर्ट, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजे मिलने पर भी बोले सिंधिया

वहीं चंबल में पिछले दिनों गुना शिवपुरी में ओला गिरने से खराब हुई फसल को लेकर किसानों ने सिंधिया से मदद की गुहार लगायी थी. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'प्रदेश में ओलावृष्टि से गुना और शिवपुरी के किसान भी प्रभावित हुए हैं, हालांकि ये पहली बार है कि 48 घंटे में ही इन किसानों को मुआवजा दिया गया है. जिसके उन्होंने सीएम मोहन यादव और प्रशासन का धन्यवाद किया है. साथ ही कहा कि इस ओलावृष्टि के नुकसान से गुना के 29 गांव और अशोक नगर के 81 गांव के किसानों को मुआवाजा दिया है.

Last Updated : Mar 7, 2024, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details