ग्वालियर।ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ग्वालियर में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट का होगा लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि '10 मार्च को देश में 16 नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है. जिनमें मध्य प्रदेश के भी दो विमानतल ग्वालियर और जबलपुर विमानतलों का लोकार्पण किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंगे. इनमें दिल्ली में तैयार विश्व का दूसरे नंबर का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट की सौगात भी प्रधानमंत्री देंगे.
75वर्ष में सबसे कम समय में बनकर तैयार हुआ ग्वालियर एयरपोर्ट
ज्यातिरादित्य सिंधिया के मुताबिक ग्वालियर का विमानतल देश में सबसे कम समय में तैयार होने वाला एयरटरमिनल है. जिसके नाम अब 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है. यह विमानतल हेरिटेज लुक में तैयार किया गया है. जिसमें संस्कृति के साथ-साथ ग्वालियर के प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा की ग्वालियर के विकास और उन्नति के द्वार इस विमानतल द्वारा खुलेंगे.
सिंधिया की देखरेख में तैयार हुआ नया एयरपोर्ट
मध्य प्रदेश में राज्य स्तर पर कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. एयरपोर्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी ग्वालियर एयरपोर्ट पर करीब 25 हजार लोगों की भीड़ को संभालने के अनुमान से तैयारी कर रहा है. इसके लिए नये टर्मिनल में तीन अलग-अलग डोम तैयार किये जा रहे हैं.