ग्वालियर। जिले के आंतरी इलाके में पिछले दिनों हुई एक अधेड़ महिला की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. महिला की हत्या उसके बड़े बेटे धर्मेंद्र, उसकी पत्नी सावित्री, छोटी बहू चंदा और उसके पिता अमर सिंह सहित दो भाई अजय और विजय ने की थी. इस सनसनीखेज घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो महिलाएं बेरहमी से अपनी सास यानी मुन्नी देवी को बड़े डंडे और पत्थरों से मारती हुई नजर आ रही है.
दो बहुओं ने मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
खास बात यह है कि मौके पर महिला मुन्नी देवी का बड़ा बेटा धर्मेंद्र और छोटी बहू के परिवार के लोग भी थे. सभी ने मुन्नी देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की. महिला को घटना के दो दिन बाद यानी सात मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला की दूसरे दिन देर रात मौत हो गई थी. पहले यह घटना साधारण मारपीट की नजर आ रही थी, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अब इस घटना में चार की जगह 6 आरोपी बनाए हैं और उनमें से तीन को गिरफ्तार किया है.
यहां पढ़ें... |