ग्वालियर: नगर निगम के मुख्यालय में कर्मचारियों की लापरवाही ने दस्तावेजों को खाक कर दिया है. निगम मुख्यालय के श्रम संबल योजना के कार्यालय में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. लापरवाही इसलिए क्योंकि कहने को इस कार्यालय में 8 कर्मचारी थे, लेकिन घटना के समय चपरासी से लेकर अधिकारी तक कोई भी मौजूद नहीं था.
आग में जले कई दस्तावेज
आग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया. जिसकी जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड ऑफिसर और नगर निगम केडिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादवने बताया, "जैसे ही सूचना मिली तो हम तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन कार्यालय के अंदर धुआं भरा हुआ था. किसी तरह अंदर घुसकर खिड़कियां तोड़ी और धुंआ बाहर निकाला. इसके बाद फायर एक्सटेंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तब तक बढ़ चुकी थी, तो दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक कागजात जल चुके थे."