मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव ने की ग्वालियर में गोवर्धन पूजा, हाथियों की मौत पर कही ये बात

सीएम डॉ मोहन यादव गोवर्धन पूजा के लिए ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

GWALIOR MOHAN YADAV GOVARDHAN PUJA
सीएम डॉ मोहन यादव की गोवर्धन पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 8:11 AM IST

Updated : Nov 3, 2024, 8:27 AM IST

ग्वालियर:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भान सिंह पवैया के घर आयोजित गोवर्धन पूजा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला लाल टिपरा स्थित आदर्श गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. गोवर्धन पूजन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान और हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव ने अपना बयान दिया है.

'दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान'

गोवर्धन पूजा में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि "हम वर्षों से गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम करते रहे हैं. यह हमारे कल्चर और संस्कृति का गौरवशाली पल है. इस बार हमने सरकारी स्तर पर गोवर्धन पूजा का निर्णय किया है. हमने वैसे भी निर्णय किया है कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने, किसानों की आय को दुगना करने के लिए काम कर रहे हैं. भगवान कृष्ण और ग्वाले हम याद करते हैं तो याद आता है कि कैसे दूध की नदियां बहती थीं ऐसे में इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं".

जय भान सिंह पवैया के घर पर सीएम ने की गोवर्धन पूजा (ETV Bharat)

'कांग्रेस के आलाकमान को मांगनी चाहिए माफी'

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि "कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बात कही है यह कांग्रेस के असली चरित्र को उजागर करती है. कांग्रेस झूठ बोलकर,जनता को बेवकूफ बनाती है. जनता के साथ छल करती है और सरकार बनाती है. मैं ऐसे उनके निंदनीय भाव के लिए,खासकर मानकर चलता हूं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को माफी मांगना चाहिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए."

मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर दिया बयान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि "मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा है वह बिल्कुल सही कहा है बुजुर्ग आदमी हैं लेकिन उन्होंने सही बात कही है. उन्होंने कांग्रेस का पुराना चरित्र निकाला है. देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमने लोकसभा चुनाव के समय भी हमने महसूस किया था और यह मैं मानकर भी चलता हूं झूठ बोलकर कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल की जो सरकार बनाई उनके मुख्यमंत्री सहित सभी को इस्तीफा देना चाहिए. सभी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है."

ये भी पढ़ें:

गवली समाज की अनूठी परंपरा, छोटे बच्चों को गोबर पर फेंक मांगा सुख-समृद्धि का वरदान

मध्य प्रदेश में किसानों की तरह गोवंश पालकों का भी बनेगा क्रेडिट कार्ड, शहरों में चल रहे कांजी हाउस होंगे बंद

हाथियों की मौत पर बोले सीएम

इधर, उमरिया घटना पर भी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "इस घटना में असमान्य स्थिति दिखती है. 10 हाथियों का मरना यह बड़े दुर्भाग्य की बात है ऐसी असामान्य स्थिति बन रही है जिसके बारे में विभाग अभी पूरे घटना को समझने में लगा है. इसलिए मैंने कहा है कि कोई भी पहलू नहीं छुपाना चाहिए. कोई भी कितना बड़ा आदमी हो यदि उसकी कोई भी व्यक्तिगत साजिश है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी. ऐसा प्रबंधन करेंगे कि कोई दूसरी बार ऐसी घटना ना हो सके."

Last Updated : Nov 3, 2024, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details