ग्वालियर:शहर में बेखौफ होते बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी. हैरत की बात यह है कि वारदात एसपी ऑफिस के नजदीक घटित हुई. यह पूरी घटना और बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पटेल नगर बेहद पॉश इलाका माना जाता है. यहां शाम के वक्त अच्छी खासी चहल-पहल रहती है. बावजूद इसके कार सवार बदमाश फायरिंग कर अपना रौब दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गये.
पिज्जा को लेकर फायरिंग
पुलिस ने कैफे के कर्मचारी प्रेम नरवारे की शिकायत पर दो अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात की है. गोकुल अपार्टमेंट के सामने पटेल नगर में कैफे स्थित है. वहां कार में सवार होकर बंदूक धारी दो युवक आए और उन्होंने प्रेम नरवारे से पिज्जा मांगा. लेकिन प्रेम नरवारे ने कहा कि रेस्टोरेंट बंद कर रहे हैं. इस बात को लेकर बदमाशों का रेस्टोरेंट वालों से विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी फायरिंग कर वहां से निकल गए.