मुरैना:ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुरैना में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने एक पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटवारी सुनील शर्मा अम्बाह तहसील के सिहोनिया मौजे में पदस्थ था. उसने नामांतरण के नाम पर किसान से 8 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसमें से 6 हजार रुपये पटवारी पहले ही ले चुका था. लोकायुक्त ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पटवारी को जमानत पर छोड़ दिया है.
किसान ने की लोकायुक्त में शिकायत
भिंड जिले की गोहद तहसील में रहने वाले राममोहन गुर्जर ने कुछ दिन पहले ग्वालियर लोकायुक्त एसपी को एक शिकायती आवेदन दिया था. फरियादी राममोहन गुर्जर ने बताया कि "उसके पिता ने मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के अंतर्गत आने वाले सिहोनिया मौजे में जमीन खरीदी है. जमीन का नामांतरण करवाने के लिए वह पिछले कई महीनों से चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. उसने हल्का नंबर 33 में पदस्थ मौजा पटवारी सुनील शर्मासे बातचीत की तो उसने नामांतरण करने के एवज में 8 हजार रुपये की डिमांड की थी, इसमें से वह 6 हजार रुपये पहले ही दे चुका है."