मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घूसखोर पटवारी के हाथ हुए लाल-नीले, नामांतरण के नाम पर किसान से मांगी थी रिश्वत - GWALIOR LOKAYUKTA ARRESTED PATWARI

भिंड के एक किसान की शिकायत पर ग्वालियर लोकायुक्त ने मुरैना के पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

GWALIOR LOKAYUKTA ARRESTED PATWARI SUNIL SHARMA
ग्वालियर लोकायुक्त ने पटवारी सुनील शर्मा को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 3:43 PM IST

मुरैना:ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुरैना में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने एक पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटवारी सुनील शर्मा अम्बाह तहसील के सिहोनिया मौजे में पदस्थ था. उसने नामांतरण के नाम पर किसान से 8 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसमें से 6 हजार रुपये पटवारी पहले ही ले चुका था. लोकायुक्त ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पटवारी को जमानत पर छोड़ दिया है.

किसान ने की लोकायुक्त में शिकायत

भिंड जिले की गोहद तहसील में रहने वाले राममोहन गुर्जर ने कुछ दिन पहले ग्वालियर लोकायुक्त एसपी को एक शिकायती आवेदन दिया था. फरियादी राममोहन गुर्जर ने बताया कि "उसके पिता ने मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के अंतर्गत आने वाले सिहोनिया मौजे में जमीन खरीदी है. जमीन का नामांतरण करवाने के लिए वह पिछले कई महीनों से चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. उसने हल्का नंबर 33 में पदस्थ मौजा पटवारी सुनील शर्मासे बातचीत की तो उसने नामांतरण करने के एवज में 8 हजार रुपये की डिमांड की थी, इसमें से वह 6 हजार रुपये पहले ही दे चुका है."

भिंड के किसान की शिकायत पर मुरैना में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat)

लोकायुक्त ने की कार्रवाई

फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त एसपी ने संज्ञान लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई. लोकायुक्त एसपी ने डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर मुरैना भेजी. योजना के अनुरूप किसान राम मोहन गुर्जर बुधवार सुबह पटवारी को 2 हजार रुपये देने रामनगर स्थित उसके घर पर पहुंच गया. किसान ने जैसे ही पटवारी के हाथ में रुपये थमाए लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया. हाथ धुलवाने पर पटवारी के हाथों से वही रंग निकला जो नोटों पर लगा हुआ था.

'नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत'

डीएसपी लोकायुक्त विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि "गोहद निवासी एक किसान ने शिकायती आवेदन दिया था, कि उसके पिता ने सिहोनिया मौजे में जमीनी खरीदी है. इस जमीन का नामांतरण करने के एवज में मौजा पटवारी ने 8 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसमें से वह 6 हजार रुपये पहले ही दे चुका है. पटवारी को उसके घर पर ही 2 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details