ग्वालियर :शहर में देवों के सेनापति भगवान कार्तिकेय का अनोखा मंदिर है. जिसके साल में एक ही बार 24 घंटे के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन पट खुलते हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान कार्तिकेय के दर्शन किए. रात 12 बजे मंदिर के पट खुलते हैं. शुक्रवार सुबह 4 बजे से कार्तिकेय मंदिर में भक्तों की कतारें लग गईं. यह मध्यप्रदेश का इकलौता कार्तिकेय भगवान का मंदिर है.
मंदिर 400 साल पुराना, और भी भगवान विराजे हैं
ये मंदिर 400 साल से ज्यादा पुराना है. जहां भगवान कार्तिकेय के साथ गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी मूर्ति है. दूरदराज से भक्त यहां साल में एक बार खिंचे चले आते हैं. शहर के जीवाजीगंज में स्थित यह ऐसा मंदिर है, जहां कार्तिकेय स्वामी की 6 मुखी प्रतिमा स्थापित है. भगवान कार्तिकेय के साथ इस मंदिर में हनुमान जी, गंगा, जमुना, सरस्वती और लक्ष्मीनारायण आदि की प्रतिमाएं भी हैं. इन सभी मंदिरों में तो प्रतिदिन दर्शन होते हैं, लेकिन भगवान कार्तिकेय के साल में एक बार ही कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन होते हैं.