ETV Bharat / state

संसद में धक्का मुक्की, एमपी में छीनाझपटी, रतलाम में कांग्रेसियों और पुलिस में पुतले के लिए झूमाझटकी - RATLAM CONGRESS PROTEST

रतलाम में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने को लेकर कांग्रेसी और पुलिसकर्मियों में छीनाझपटी हुई.

RATLAM CONGRESS PROTEST
अमित शाह का पुतला लेकर भागे पुलिसकर्मी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 8:42 PM IST

रतलाम: गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों के बीच झुमाझटकी हो गई है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को पुतला जलाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया. पुतला अपने कब्जे में लेने के चक्कर में कांग्रेसी और पुलिसकर्मी यहां वहां भागते रहे. इस झुमाझटकी के दौरान कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं पुतला दो हिस्सों में बंट गया, जिसके बाद कांग्रेसियों ने आधे अधूरे पुतले को जलाकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की है.

पुलिस और कांग्रेसियों में हुई झूमाझपटी

दरअसल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी और संसद में भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच हुए धक्का मुक्की कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कोर्ट चौराहा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया था. इसी दौरान दौरान कांग्रेसी अमित शाह का पुतला लेकर पहुंचे और गृहमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया. जिससे पुलिस कर्मियों और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी हुई.

संसद में धक्का मुक्की और रतलाम छीनाझपटी (ETV Bharat)

पुलिस को चकमा देने लेकर आए थे दो पुतले

रतलाम में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के दो पुतले बनाकर लाये थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक पुतला जब्त कर लिया. वहीं दूसरा पुतला जलाने की कोशिश कर रहे कांग्रेसियों से पुलिस ने पुतला छीन लिया. इस दौरान पुतला बीच से अलग हो गया, बचे हुए आधे-अधूरे पुतले को जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताया गया.

कांग्रेस नेता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बहरहाल पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मामूली चोटे. आई हैं. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है कि "पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन भी नहीं करने दे रही है."

रतलाम: गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों के बीच झुमाझटकी हो गई है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को पुतला जलाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया. पुतला अपने कब्जे में लेने के चक्कर में कांग्रेसी और पुलिसकर्मी यहां वहां भागते रहे. इस झुमाझटकी के दौरान कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं पुतला दो हिस्सों में बंट गया, जिसके बाद कांग्रेसियों ने आधे अधूरे पुतले को जलाकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की है.

पुलिस और कांग्रेसियों में हुई झूमाझपटी

दरअसल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी और संसद में भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच हुए धक्का मुक्की कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कोर्ट चौराहा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया था. इसी दौरान दौरान कांग्रेसी अमित शाह का पुतला लेकर पहुंचे और गृहमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया. जिससे पुलिस कर्मियों और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी हुई.

संसद में धक्का मुक्की और रतलाम छीनाझपटी (ETV Bharat)

पुलिस को चकमा देने लेकर आए थे दो पुतले

रतलाम में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के दो पुतले बनाकर लाये थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक पुतला जब्त कर लिया. वहीं दूसरा पुतला जलाने की कोशिश कर रहे कांग्रेसियों से पुलिस ने पुतला छीन लिया. इस दौरान पुतला बीच से अलग हो गया, बचे हुए आधे-अधूरे पुतले को जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताया गया.

कांग्रेस नेता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बहरहाल पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मामूली चोटे. आई हैं. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है कि "पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन भी नहीं करने दे रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.